विभाग कारर्वाई केवल कागजों पर ही कर रहा है, ऐसा नहीं चलेगा। अब परिणाम चाहिए। बेवजह किसी को परेशान न करें, लेकिन गलती सामने आने पर दुकान के सेल्समेन पर तत्काल कारर्वाई करें।
यह निर्देश शुक्रवार को एडीएम बीएस जामोद ने खाद्य वि ााग के अधिकारियों को दिए। उन्होने साफ कहा कि जिले में संचालित राशन दुकानों की जांच करने से ााद्य अधिकारी बच रहे हैं, जबकि कलेक्टर स्वयं राशन दुकानों की जांच करने के निर्देश दे चुके हैं। वह केवल खानापूर्ति कर रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों की राशन दुकानों का औचक निरीक्षण करना होगा। अ ाी तक अघोषित रूप से पेट्रोल प पों व केरोसिन में लूट की ाुली छूट देने वाले अधिकारियों को इनकी जांच ाी करनी होगी तथा रिपोर्ट भी देनी होगी। उन्होंने यह निर्देश समग्र सुरक्षा अधिनियम के तहत हुए कार्य की समीक्षा करते हुए दिए।
समग्र पोर्टल पर देखें अपना नाम - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत चिन्हित पात्र हितग्राहियों की समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन पोर्टल पर दर्ज प्राविधिक सूची का प्रकाशन राष्ट्रीय सूचना केन्द्र पर कर दिया गया है। प्रत्येक बीपीएल अंत्योयद, हाथठेला श्रमिका अपना नाम इस सूची में देख सकते हैं। इस सूची को गरीब लोगों डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसएसएसएम डॉट एनआईसी डॉट इन या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एफओओडी डॉट एमपी डॉट जीओवी डॉट इन पर देख सकते हैं।
यह निर्देश शुक्रवार को एडीएम बीएस जामोद ने खाद्य वि ााग के अधिकारियों को दिए। उन्होने साफ कहा कि जिले में संचालित राशन दुकानों की जांच करने से ााद्य अधिकारी बच रहे हैं, जबकि कलेक्टर स्वयं राशन दुकानों की जांच करने के निर्देश दे चुके हैं। वह केवल खानापूर्ति कर रहा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों की राशन दुकानों का औचक निरीक्षण करना होगा। अ ाी तक अघोषित रूप से पेट्रोल प पों व केरोसिन में लूट की ाुली छूट देने वाले अधिकारियों को इनकी जांच ाी करनी होगी तथा रिपोर्ट भी देनी होगी। उन्होंने यह निर्देश समग्र सुरक्षा अधिनियम के तहत हुए कार्य की समीक्षा करते हुए दिए।
समग्र पोर्टल पर देखें अपना नाम - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत चिन्हित पात्र हितग्राहियों की समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन पोर्टल पर दर्ज प्राविधिक सूची का प्रकाशन राष्ट्रीय सूचना केन्द्र पर कर दिया गया है। प्रत्येक बीपीएल अंत्योयद, हाथठेला श्रमिका अपना नाम इस सूची में देख सकते हैं। इस सूची को गरीब लोगों डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसएसएसएम डॉट एनआईसी डॉट इन या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एफओओडी डॉट एमपी डॉट जीओवी डॉट इन पर देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें