बुधवार, 29 जनवरी 2014

राशन की दो दुकानें सील, दो निलंबित

-एडीएम ने शहर में किया औचक निरीक्षण
भोपाल। 
एडीएम बीएस जामोद ने बुधवार को शहर की राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो दुकानें बंद मिलने पर उन्हें सील किया। दो अन्य को निलंबित कर दिया। 
शासकीय उचित मूल्य की जिन दो दुकानों को निलंबित किया है, वहां निरीक्षण के दौरान कार्यप्रणाली ठीक नहीं मिली। यहां स्टॉक व वितरण रजिस्टर दर्ज जब्त किया गया। ये चारों दुकानें बिठ्ठल मार्केट और सार्इंबाबा नगर की हैं। एडीएम की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने मामला   संज्ञान लेते हुए जांच के दौरान अनियमितता मिलने वाली दो दुकानों को तत्काल निलंबित कर दिया। वहीं अन्य दोनों की विस्तृत जांच के निर्देश जारी किए हैं। 

-कहां हुई कार्रवाई 
बुधवार को सुबह 10 बजे एडीएम श्री जामोद बिठ्ठल मार्केट स्थित राजश्री प्राथमिक सहकारी उप भंडार भो-क्रमांक -212 पहुंचे। यहां उनके साथ सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी विवेक सक्सेना व आरके श्रीवास्तव भी थे। यह दुकान बंद मिली। इस पर इसे सील कर दिया गया। टीम पास ही की इंडिया प्राथमिक सहकारी उप भंडार, भो-क्रमांक-88 पर पहुंची। यहां सेल्समैन दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहा था। जब टीम ने उपलब्ध स्टॉक रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों को देखा तो गड़बड़ियां मिलीं। 
संपूर्ण अभिलेख जब्त कर आगे बढ़ गए। राशन लेने जा रहे कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि साईबाबा नगर की दुकानें भी शाम को ही खुलती हैं। इसके बाद एडीएम ने अपना काफिला साई बाबा नगर स्थित तत्याटोपे प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, भो-क्रमांक-87 की जांच करने पहुंचा तो दुकान बंद मिली। उपभोक्ताओं की बात सही साबित होने पर तत्काल दुकान को सील किया गया। इसके बाद टीम ने पास ही स्थित रेणु प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, भो-क्रमांक - 215 पर पहुंचे। दुकान खुली मिली, तो टीम ने जांच शुरू कर दी। यहां से भी स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। इधर कलेक्टर श्री वरवड़े ने दो दुकानों में सामग्री वितरण के दौरान अनियमितता पाए जाने के मामले में संज्ञान लेते हुए देर रात को दुकान क्रमांक-215 व 88 को निलंबित कर दिया तथा सभी इन दुकानों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए। इस स्थिति से राशन दुकान संचालकों में हड़कंप की स्थिति बन गई है।

-संयुक्त दल बनाया, जांच के दिए निर्देश 
निरीक्षण में मिली अनियमितता के बाद एडीएम ने तत्काल खाद्य व सहकारिता विभाग की एक सयुक्त बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने जहां खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करते हुए सघन जांच अभियान चलाने को कहा। इसके अतिरिक्त राजस्व व सहकारिता विभाग के अधिकारियों का एक संयुक्त दल भी गठित किया गया। इन सभी दलों को चारों दुकानों की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

-समझाई जांच की विधि 
बैठक के दौरान दो राशन दुकानों के जब्त किए गए स्टॉक व वितरण रजिस्टरों को सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए एडीएम ने आगामी जांच की विधि समझाई। उन्होंने साफ कहा कि जांच रिपोर्ट राशन दुकान संचालक के माध्यम से नहंी बल्कि उपभोक्ताओं से सीधे बातचीत कर तैयार होना चाहिए। उन्होंने जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें