-4 देशी ठेकों की होगी नीलामी
-31 तक बुलाए जा सकते हैं टेंडर
भोपाल।
जिले की 90 में से 86 देशी-विदेशी शराब दुकानों के लायसेंस नवीनीकरण से मप्र सरकार को 382 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। 4 दुकानों ने लायसेंस नवीनीकृत नहीं कराएं हैं।
यह चारों देशी ठेका हैं, जिनके लिए 31 जनवरी तक टेंडर बुलाए जाएंगे। बीते तीन साल की तरह वैट का बोझ लेते हुए शराब व्यापारियों ने एक बार फिर 20 प्रतिशत अधिक राशि देकर शराब को ठेका लिया है। 86 दुकानों के लायसेंस का नवीनीकरण भी कर दिया गया है।
-रखा लक्ष्य
जिले में देशी शराब की 46 और विदेशी शराब की 44 दुकानें हैं। इन दुकानों का टेंडर बुलाने के बजाए, आबकारी वि ााग ने वतर्मान में दुकानों का संचालन कर रहे ठेकेदारों को ही 20 प्रतिशत राशि बढ़ा कर दुकान लेने का आॅफर दिया था। इसमें दुकान संचालक ने पहले रुचि नहीं दिखाई। बाद में 86 व्यापारियों ने प्रतिस्पर्धा को देखते हुए 20 प्रतिशत राशि बढ़ा कर प्रस्ताव दिए। आबकारी उपायुक्त एनके चौबे ने बताया, वित्तीय वर्ष 2013-14 में 333 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य रखा गया था। यह लगभग पूरा हो गया है। 2014-15 के लिए नीलामी लक्ष्य 406 करोड़ रुपए है। 86 देशी-विदेश दुकानों ठेके से विभाग को 382 करोड़ प्राप्त होंगे।
-ये हैं दुकानें
शहर के हमीदिया रोड, रत्नागिरीतिराहे, अयोध्या नगर व गोविंदपुरा क्षेत्र की दुकानें हैं जिनकी निलामी होगी। इनके ठेकेदारों ने लायसेंस नवीनीकरण नहीं कराया था। नहीं कराया है। 31 जनवरी तक टेंडर बुलाए जाएंगे।
-31 तक बुलाए जा सकते हैं टेंडर
भोपाल।
जिले की 90 में से 86 देशी-विदेशी शराब दुकानों के लायसेंस नवीनीकरण से मप्र सरकार को 382 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। 4 दुकानों ने लायसेंस नवीनीकृत नहीं कराएं हैं।
यह चारों देशी ठेका हैं, जिनके लिए 31 जनवरी तक टेंडर बुलाए जाएंगे। बीते तीन साल की तरह वैट का बोझ लेते हुए शराब व्यापारियों ने एक बार फिर 20 प्रतिशत अधिक राशि देकर शराब को ठेका लिया है। 86 दुकानों के लायसेंस का नवीनीकरण भी कर दिया गया है।
-रखा लक्ष्य
जिले में देशी शराब की 46 और विदेशी शराब की 44 दुकानें हैं। इन दुकानों का टेंडर बुलाने के बजाए, आबकारी वि ााग ने वतर्मान में दुकानों का संचालन कर रहे ठेकेदारों को ही 20 प्रतिशत राशि बढ़ा कर दुकान लेने का आॅफर दिया था। इसमें दुकान संचालक ने पहले रुचि नहीं दिखाई। बाद में 86 व्यापारियों ने प्रतिस्पर्धा को देखते हुए 20 प्रतिशत राशि बढ़ा कर प्रस्ताव दिए। आबकारी उपायुक्त एनके चौबे ने बताया, वित्तीय वर्ष 2013-14 में 333 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य रखा गया था। यह लगभग पूरा हो गया है। 2014-15 के लिए नीलामी लक्ष्य 406 करोड़ रुपए है। 86 देशी-विदेश दुकानों ठेके से विभाग को 382 करोड़ प्राप्त होंगे।
-ये हैं दुकानें
शहर के हमीदिया रोड, रत्नागिरीतिराहे, अयोध्या नगर व गोविंदपुरा क्षेत्र की दुकानें हैं जिनकी निलामी होगी। इनके ठेकेदारों ने लायसेंस नवीनीकरण नहीं कराया था। नहीं कराया है। 31 जनवरी तक टेंडर बुलाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें