-एसडीएम ने लगाई खरीदी-बिक्री पर रोक
भोपाल।
जिले में अगर आपने आशियाने के लिए जगह खरीदी है तो जांच लें कि वक्त भूमि पर कॉलोनी बसाने सभी शासकीय अनुमतियां ली गई है अथवा नहीं। ऐसी आधा दर्जन अवैध कॉलोनियों के जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
रोक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी हुजूर ग्रामीण सुनील दुबे ने अगले आदेश तक के लिए जारी किए हैं। आदेश की कॉपी जिला पंजीयक कार्यालय को भी भेज दी गई है। यह इन तीनों गांवों की करीब 13 हैक्टेयर यानी 32 एकड़ भूमि है। बिना डायवर्शन व एनओसी के कृषि भूमि पर छोटे-छोटे प्लॉट काटे जा रहे हैं। उक्त जमीनें सेवनियां ओंकारा, कान्हासैया व परेवाखेड़ा की हैं, जो राजधानी से करीब 20 से 25 किमी की दूरी से लगी हुई हैं। तीनों गांवों में कृषि भूमि पर काटे जा रहे प्लाटों की खरीदी बिक्री के साथ पटवारियों को जमीन के नामांतरण न करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
-यहां लगाई रोक
भूमि स्वामी - ग्राम - खसरा नंबर - रकबा(हैक्टेयर में)
महेश जैन लारा भूमिस्वामी मनोहर आत्मज जवारीलाल - सेवनिया ओंकारा - 3/8/1 - 0.680
महेश जैन लारा भूमिस्वामी स्वाती सोनी पत्नी ले.कर्नल ऋषिकेश सोनी- सेवनिया ओंकारा - 279/1/2ग - 0.170
महेश जैन लारा भूमिस्वामी त्रिलोक सिंह आ. जवारीलाल - सेवनिया ओंकारा - 3/9/2,320/1 -0.200, 0.490
महेश जैन लारा भूमिस्वामी प्रीति सोनी पत्नी सुशील सोनी, प्रियल सोनी पत्नी जयप्रकाश सोनी - सेवनिया ओंकार - 279/3/2ख - 0.220
महेश जैन द्वारा भूमिस्वामी सन्नी बजाज आ. नानकराम निवासी - सेवनिया ओंकार -270/1,271/1, 272/1 - 0.240, 0.275, 0.097
महेश जैन लारा भूमिस्वामी रमेश आ. जवारीलाल - सेवनिया ओंकारा - 3/8/2,319/1 - 0.220, 0.490
मोहम्मद आकिल पुत्र मोहम्मद असगर हुसैन - कानासैया -873,875/1/1,
875/3/1, 876/3, 877/2 -0.140, 0.087,0.135, 0.405, 0.848
राजेश आ. धनसिंह मीना - परेवाखेड़ा - 128 - 0.540
मांगीलाल आ. बारेलाल - परेवाखेड़ा - 151/3/3/1-154/1 - 0.165
प्यारे शहजादा,रशीद,फरीद,रशीदा आ. शेखलाल - परेवाखेड़ा - 37/3-45/1 - 0.238
शहिन आसिफ पत्नी फारूख निवासी कोहेफिजा - परेवाखेड़ा - 190 - 1.950
पराग अग्रवाल आ. एचएन अग्रवाल निवासी लखेरापुरा - परेवाखेड़ा - 91/1, 192/1 - 0.790, 0.530
प्रदीप गब्बर, मनोहर, शुभम, अनिता, गुड्डी आ. हीरालाल - परेवाखेड़ा - 252, 254, 255, 256 - 0.480, 0.360, 0.140, 0.250
लतीक खॉ आ. चांद खां - परेवाखेड़ा - 266/1 - 0.390
रफीख खॉ, बबलू खॉ आ. चांद खां - परेवाखेड़ा - 414/2,418/2 - 0.790,1.010
कंचन देवी पत्नि भगवान दास निवासी शमशाबाद - परेवाखेड़ा - 172/1 - 0.280
संगीता देवी पत्नी मांगीलाल निवासी शमशाबाद - परेवाखेड़ा -172/2 - 0.280
-वर्जन
इन स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग हो रही है। इसकी लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। जांच पड़ताल में शिकायतें सही पाई गई, जिसके बाद रोक के आदेश जारी किए गए हैं।
सुनील दुबे, एसडीएम, हुजूर ग्रामीण
भोपाल।
जिले में अगर आपने आशियाने के लिए जगह खरीदी है तो जांच लें कि वक्त भूमि पर कॉलोनी बसाने सभी शासकीय अनुमतियां ली गई है अथवा नहीं। ऐसी आधा दर्जन अवैध कॉलोनियों के जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
रोक संबंधित अनुविभागीय अधिकारी हुजूर ग्रामीण सुनील दुबे ने अगले आदेश तक के लिए जारी किए हैं। आदेश की कॉपी जिला पंजीयक कार्यालय को भी भेज दी गई है। यह इन तीनों गांवों की करीब 13 हैक्टेयर यानी 32 एकड़ भूमि है। बिना डायवर्शन व एनओसी के कृषि भूमि पर छोटे-छोटे प्लॉट काटे जा रहे हैं। उक्त जमीनें सेवनियां ओंकारा, कान्हासैया व परेवाखेड़ा की हैं, जो राजधानी से करीब 20 से 25 किमी की दूरी से लगी हुई हैं। तीनों गांवों में कृषि भूमि पर काटे जा रहे प्लाटों की खरीदी बिक्री के साथ पटवारियों को जमीन के नामांतरण न करने के भी निर्देश जारी किए हैं।
-यहां लगाई रोक
भूमि स्वामी
महेश जैन लारा भूमिस्वामी मनोहर आत्मज जवारीलाल - सेवनिया ओंकारा - 3/8/1 - 0.680
महेश जैन लारा भूमिस्वामी स्वाती सोनी पत्नी ले.कर्नल ऋषिकेश सोनी- सेवनिया ओंकारा - 279/1/2ग - 0.170
महेश जैन लारा भूमिस्वामी त्रिलोक सिंह आ. जवारीलाल - सेवनिया ओंकारा - 3/9/2,320/1 -0.200, 0.490
महेश जैन लारा भूमिस्वामी प्रीति सोनी पत्नी सुशील सोनी, प्रियल सोनी पत्नी जयप्रकाश सोनी - सेवनिया ओंकार - 279/3/2ख - 0.220
महेश जैन द्वारा भूमिस्वामी सन्नी बजाज आ. नानकराम निवासी - सेवनिया ओंकार -270/1,271/1, 272/1 - 0.240, 0.275, 0.097
महेश जैन लारा भूमिस्वामी रमेश आ. जवारीलाल - सेवनिया ओंकारा - 3/8/2,319/1 - 0.220, 0.490
मोहम्मद आकिल पुत्र मोहम्मद असगर हुसैन - कानासैया -873,875/1/1,
875/3/1, 876/3, 877/2 -0.140, 0.087,0.135, 0.405, 0.848
राजेश आ. धनसिंह मीना - परेवाखेड़ा - 128 - 0.540
मांगीलाल आ. बारेलाल - परेवाखेड़ा - 151/3/3/1-154/1 - 0.165
प्यारे शहजादा,रशीद,फरीद,रशीदा आ. शेखलाल - परेवाखेड़ा - 37/3-45/1 - 0.238
शहिन आसिफ पत्नी फारूख निवासी कोहेफिजा - परेवाखेड़ा - 190 - 1.950
पराग अग्रवाल आ. एचएन अग्रवाल निवासी लखेरापुरा - परेवाखेड़ा - 91/1, 192/1 - 0.790, 0.530
प्रदीप गब्बर, मनोहर, शुभम, अनिता, गुड्डी आ. हीरालाल - परेवाखेड़ा - 252, 254, 255, 256 - 0.480, 0.360, 0.140, 0.250
लतीक खॉ आ. चांद खां - परेवाखेड़ा - 266/1 - 0.390
रफीख खॉ, बबलू खॉ आ. चांद खां - परेवाखेड़ा - 414/2,418/2 - 0.790,1.010
कंचन देवी पत्नि भगवान दास निवासी शमशाबाद - परेवाखेड़ा - 172/1 - 0.280
संगीता देवी पत्नी मांगीलाल निवासी शमशाबाद - परेवाखेड़ा -172/2 - 0.280
-वर्जन
इन स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग हो रही है। इसकी लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। जांच पड़ताल में शिकायतें सही पाई गई, जिसके बाद रोक के आदेश जारी किए गए हैं।
सुनील दुबे, एसडीएम, हुजूर ग्रामीण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें