1 जनवरी,14 की स्थिति में मतदाता सूची में नाम जोडनें के निर्देश
भोपाल।
मतदाता सूची में नाम जोडने या काटने के लिए एसडीएम, तहसीलदार और बूथ लेबल आफीसर वन टू वन चर्चा करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश नहीं रहे।
यह निर्देश कलेक्टर निशांत वरवडे ने शनिवार को आयोजित बूथ लेबल आफीसर की बैठक में दिए। बैठक में एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह, एसडीएम डीसी सिंर्घी, तहसलीदार आरएल बागरी और बीएलओ मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि, वूथ लेवल आफीसर (बीएलओ) निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से करें। एसडीएम (रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) तहसीलदार (सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) बीएलओ से सीधे रू-ब-रू चर्चा करें। निर्वाचक नामावली में एक जनवरी 2014 की स्थिति में नाम जोड़ने और नाम निरसन की कायर्वाही करें। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे इसके लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ ओर सूची एवं कार्ड तैयार करने वाली ऐजेन्सी बेण्डर के प्रतिनिधि समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर बीएलओ ने भी निर्वाचक नामावली में मतदाता के नाम, फोटो, अनुभाग आदि में परिवर्तन त्रुटियों, नये नाम जोड़ने और निरसन के संबंध में सुझाव दिए।
सोमवार तक सभी के खातों में मानदेय
बीएलओ को मिलने वाली मानदेय की राशि सोमवार 20 जनवरी तक बीएलओ के खातों में पहुँचा दी जायगी। कलेक्टर वरवड़े ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देर्शित कर दिया है। उन्होंने यह बात बीएलओ द्वारा मानदेय के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कही। कलेक्टर ने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली 2014 का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है।
भोपाल।
मतदाता सूची में नाम जोडने या काटने के लिए एसडीएम, तहसीलदार और बूथ लेबल आफीसर वन टू वन चर्चा करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश नहीं रहे।
यह निर्देश कलेक्टर निशांत वरवडे ने शनिवार को आयोजित बूथ लेबल आफीसर की बैठक में दिए। बैठक में एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह, एसडीएम डीसी सिंर्घी, तहसलीदार आरएल बागरी और बीएलओ मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि, वूथ लेवल आफीसर (बीएलओ) निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से करें। एसडीएम (रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) तहसीलदार (सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) बीएलओ से सीधे रू-ब-रू चर्चा करें। निर्वाचक नामावली में एक जनवरी 2014 की स्थिति में नाम जोड़ने और नाम निरसन की कायर्वाही करें। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे इसके लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बीएलओ ओर सूची एवं कार्ड तैयार करने वाली ऐजेन्सी बेण्डर के प्रतिनिधि समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर बीएलओ ने भी निर्वाचक नामावली में मतदाता के नाम, फोटो, अनुभाग आदि में परिवर्तन त्रुटियों, नये नाम जोड़ने और निरसन के संबंध में सुझाव दिए।
सोमवार तक सभी के खातों में मानदेय
बीएलओ को मिलने वाली मानदेय की राशि सोमवार 20 जनवरी तक बीएलओ के खातों में पहुँचा दी जायगी। कलेक्टर वरवड़े ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देर्शित कर दिया है। उन्होंने यह बात बीएलओ द्वारा मानदेय के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कही। कलेक्टर ने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली 2014 का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें