मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मंगलवार को नगर निगम के उन जांबाज गोता ोरों का स मान किया, जिन्होंने पांच दिन पहले बड़े तालब में आत्महत्या करने गए इंजीनियङ्क्षरग छात्र महेंद्र की जान बचाई थी। रवींद्र ावन स्थित अप्सरा रेस्टोरेंट परिसर में नगर निगम अध्यक्ष कैलाश मिश्रा की अध्यक्षता और मंच के सं ााग प्र ाारी अलीम कुरैशी के मु य आतिथ्य में आयोजित एक कार्यक्रम में निगम के युवा गोता ोर मो. इमरान और प्रमोद कुमार को मंच द्वारा शॉल-श्रीफल, प्रशस्ति-पत्र और 1100-1100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर स मानित किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मप्र आधुनिम मदरसा कल्याण संघ के अध्यक्ष हाफिज जुनैद, ााजपा नेता असलम कुरैशी, वीरा स्वामी, नवेद कुरैशी तथा अन्य समाजसेवी मौजूद थे। कार्यक्रम में मु य अतिथि श्री कुरैशी ने निगम अध्यक्ष से आग्रह किया कि मानवीय संवेदनाओं को प्रोत्साहित करने वाले जो गोता ोर अपनी जान पर ोलकर दूसरों की जान बचाते हैं, उनकी हौसजा अफजाई अवश्य की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये दोनों जांबाज गोता ोर निगम मेंकन्टेंजेंसी कमर्चारी हैं, उनके हित में जो ाी नियमानुसार हो सकता है, निगम की ओर से किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें