मंगलवार, 28 जनवरी 2014

7 को लगेगी जमीनों के दामों पर मोहर

-बैठक में शामिल होंगे विश्वास सारंग 
भोपाल। 
जिले में 2014-15 के लिए प्रस्तावित जमीन की गाइडलाइन में संभवत: 7 फरवरी को दामों पर अंतिम मोहर लग जाएगी। उप जिला मूल्यांकन समिति से गाइडलाइन आने के बाद जिला मूल्यांकन समिति ने इस पर काम शुरू कर दिया है। 
7 फरवरी को होने वाली बैठक में प्रस्तावित गाइडलाइन में दिए गए सुझावों और दामों पर विस्तार से चर्चा होगी। इसमें सभी क्षेत्रों की जमीनों की कीमतों पर बात होगी, जिसे अंतिम भी लगभग उसी दिन किया जाएगा। बैठक में प्रभारी मंत्री के साथ पर उनके प्रतिनिधि के रूप में नरेला क्षेत्र से विधायक विश्वास सारंग शामिल होंगे। बैठक की तारीख और उनकी उपस्थिति को लेकर एक सूचना पत्र उन्हें भेजा जा रहा है। 

-अब तक की स्थिति 
गाइडलाइन से जुड़े अधिकारियों की मानें तो जिले में औसतन 10 फीसदी तक ही जमीनों के दामों में इजाफे का प्रस्ताव दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई जहां दाम पहले ही अधिक हैं। ऐसे में इन स्थानों के भाव स्थिर रखे गए हैं। इन जगहों पर एक या दो प्रतिशत की ही वृद्धि की गई है। वहीं जहां सरकार ही निर्माण एजेंसी बीडीएम, हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट आ रहे हैं वहां अधिकतर 5 प्रतिशत तक दामोें में बढ़ोत्तरी की गई है। हालांकि जहां निजी प्रोजेक्ट आ रहे हैं और जमीन ग्रामीण क्षेत्र से लगी हुई हैं, वहां 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि भी प्रस्तावित की गई है। 

-बदलाव का अधिकार समिति के पास 
दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर जमीन के कुछ जानकार नाराज हैं। वे कहते हैं, रियल स्टेट इस समय 25 प्रतिशत नीचे चल रहा है। बाजार में कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार जिस जमीन के भाव 100 रुपए स्क्वॉयर फीट हैं। वहां बाजार भाव 70 से 75 रुपए प्रति स्क्वॉयर फीट ही मिल रहा है। ऐसे में जिला मूल्यांकन समिति को चाहिए दामों को कम किया जाए न कि बढ़ाया जाए। अब दामों को लेकर निर्णय अशासकीय सदस्य के तौर पर बैठक में उपस्थित रहने वाले नामांकित विधायक विश्वास सारंग चाहें तो दरों को लेकर कमी का प्रस्ताव रख सकते हैं। वहीं अन्य परिवर्तन भी संभावित हैं। 

-वर्जन 
7 फरवरी को जिला मूल्यांकन समिति की पहली प्रस्तावित है। इसमें समिति के सभी सदस्य उपस्थित होंगे। इसके लिए सूचना जारी की गई है। 
एनएस तोमर, वरिष्ठ जिला पंजीयक, भोपाल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें