-निगम में शामिल होने प्रस्तावित
भोपाल।
शहर से 5 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र परेवाखेड़ा और अरवलिया के अंतर्गत आने वाली 50 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण की चपेट में है। यहां बढ़ी तेजी से छोटे-छोटे प्लॉट काटकर झुग्गियां तानीं जा रही हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार आंखे बंद करके बैठे हुए हैं।
हद तो इस बात की है कि जहां अतिक्रमण हो रहा है, वहां के पटवारी, पंचायत सचिव भी इस गड़बड़ी में शामिल हैं। अतिक्रमण कर प्लॉटिंग किए जाने का सिलसिला बीते एक साल से चल रहा है। यहां कुछ पक्के तो कुछ कच्चे निर्माण हो चुके हैं, जिन्होंने झुग्गी व मकान तानना शुरू कर दिया है।
-रातों रात हो रहा निर्माण
यह जमीन करोंद से करीब चार किमी दूर पर है। यहां ग्राम पंचायत अरवलिया और परेवाखेड़ा क्षेत्र में नया बाइपास रोड से लगी सरकारी जमीन पर झुग्गियां तानीं जा रही हैं। इस जमीन पर रातों रात झुग्गियां तानीं जा रही हैं। इस बात की खबर राजस्व निरीक्षक और पटवारी को भी है। वार्ड 69 की पार्षद ममता तिवारी ने बताया, जिले के लिए प्रस्तावित मास्टर प्लान में इस क्षेत्र को नगर निगम सीमा में शामिल किए जाने का प्रस्ताव है। इसका फायदा भू-माफिया उठा रहे हैं।
-जिम्मेदारों को बताया क्या हो रहा है
यहां के जनप्रतिनिधियों ने इस जमीन पर अतिक्रमण को लेकर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला प्रशासन के आला अधिकारियों और नगर निगम प्रशासक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में बताया। भाजपा जिला ग्रामीण के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद तिवारी ने बताया, उन्होंने इस संबंध में तहसीलदार आकाश श्रीवास्तव और इससे पहले नायब तहसीलदार मरावी को स्थिति से अवगत कराया। इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।
भोपाल।
शहर से 5 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र परेवाखेड़ा और अरवलिया के अंतर्गत आने वाली 50 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण की चपेट में है। यहां बढ़ी तेजी से छोटे-छोटे प्लॉट काटकर झुग्गियां तानीं जा रही हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार आंखे बंद करके बैठे हुए हैं।
हद तो इस बात की है कि जहां अतिक्रमण हो रहा है, वहां के पटवारी, पंचायत सचिव भी इस गड़बड़ी में शामिल हैं। अतिक्रमण कर प्लॉटिंग किए जाने का सिलसिला बीते एक साल से चल रहा है। यहां कुछ पक्के तो कुछ कच्चे निर्माण हो चुके हैं, जिन्होंने झुग्गी व मकान तानना शुरू कर दिया है।
-रातों रात हो रहा निर्माण
यह जमीन करोंद से करीब चार किमी दूर पर है। यहां ग्राम पंचायत अरवलिया और परेवाखेड़ा क्षेत्र में नया बाइपास रोड से लगी सरकारी जमीन पर झुग्गियां तानीं जा रही हैं। इस जमीन पर रातों रात झुग्गियां तानीं जा रही हैं। इस बात की खबर राजस्व निरीक्षक और पटवारी को भी है। वार्ड 69 की पार्षद ममता तिवारी ने बताया, जिले के लिए प्रस्तावित मास्टर प्लान में इस क्षेत्र को नगर निगम सीमा में शामिल किए जाने का प्रस्ताव है। इसका फायदा भू-माफिया उठा रहे हैं।
-जिम्मेदारों को बताया क्या हो रहा है
यहां के जनप्रतिनिधियों ने इस जमीन पर अतिक्रमण को लेकर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला प्रशासन के आला अधिकारियों और नगर निगम प्रशासक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में बताया। भाजपा जिला ग्रामीण के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद तिवारी ने बताया, उन्होंने इस संबंध में तहसीलदार आकाश श्रीवास्तव और इससे पहले नायब तहसीलदार मरावी को स्थिति से अवगत कराया। इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें