-32 पटवारियों का होना स्थानांतरण
भोपाल।
प्रभारी मंत्री के बीना अनुमोदन के कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सातों सर्किलों से 19 राजस्व निरीक्षकों का स्थानांतरण पर गहराए हंगामे के बाद अब 32 पटवारियों का तबादला सूची तैयार हो गई है। हालांकि इसके लिए वैधानिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इस सूची को बकायदा प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव को भेजी जाएगी। वहां से ओके होने पर स्थानांतरण किया जाएगा। इधर पटवारियों के बीच भी स्थानांतरण को लेकर सुग बुहाट तेज हो गई है। बताया जा रहा है सूची की फाइल पर कलेक्टर श्री वरवड़े के हस्ताक्षर शेष हैं। अब प्रभारी मंत्री के अनुमोदन किए जाने के बाद ही कलेक्टर हस्ताक्षर करेंगे।
-दिन भर रही गहमा गहमी
आरआई के तबादले के बाद पटवारियों के स्थानांतरण की सूची तैयार करने में कलेक्टोरेट कार्यालय की स्थापना शाखा के अधिकारी फूंक फूंककर कदम रख रहे हैं। जिले के 32 पटवारियों के जो नाम तय किए गए हैं, उसमें कई फेलबदल दिन भर चलते रहे। हालांकि देर शाम सूची अंतिम की गई। लेकिन प्रभारी मंत्री से अनुमोदन के बाद ही कलेक्टर को हस्ताक्षर के लिए दी जाएगी। इस सूची को तैयार करने में अपर कलेक्टर ने भी सक्रीय भूमिका निभाई।
-पटवारी संघ भी तैयारी में
सूत्रों की मानें तो स्थानांतरण को लेकर आरआई संघ की तरह पटवारी संघ भी खड़ा हो सकता है। पूर्व में उनके स्थानांतरण के किए गए आदेशों को देखते हुए संघ भारी ही पड़ेगा। ज्ञात हो कि इसके पहले तत्कालीन कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने भी पटवारियों के तबादले किये थे, लेकिन कुछ पटवारी इस फैसले के िालाफ कोर्ट चले गये थे। इसके बाद उन्हें वापस उन्हीं स्थानों पर तैनात कर दिया गया था।
भोपाल।
प्रभारी मंत्री के बीना अनुमोदन के कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सातों सर्किलों से 19 राजस्व निरीक्षकों का स्थानांतरण पर गहराए हंगामे के बाद अब 32 पटवारियों का तबादला सूची तैयार हो गई है। हालांकि इसके लिए वैधानिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
इस सूची को बकायदा प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव को भेजी जाएगी। वहां से ओके होने पर स्थानांतरण किया जाएगा। इधर पटवारियों के बीच भी स्थानांतरण को लेकर सुग बुहाट तेज हो गई है। बताया जा रहा है सूची की फाइल पर कलेक्टर श्री वरवड़े के हस्ताक्षर शेष हैं। अब प्रभारी मंत्री के अनुमोदन किए जाने के बाद ही कलेक्टर हस्ताक्षर करेंगे।
-दिन भर रही गहमा गहमी
आरआई के तबादले के बाद पटवारियों के स्थानांतरण की सूची तैयार करने में कलेक्टोरेट कार्यालय की स्थापना शाखा के अधिकारी फूंक फूंककर कदम रख रहे हैं। जिले के 32 पटवारियों के जो नाम तय किए गए हैं, उसमें कई फेलबदल दिन भर चलते रहे। हालांकि देर शाम सूची अंतिम की गई। लेकिन प्रभारी मंत्री से अनुमोदन के बाद ही कलेक्टर को हस्ताक्षर के लिए दी जाएगी। इस सूची को तैयार करने में अपर कलेक्टर ने भी सक्रीय भूमिका निभाई।
-पटवारी संघ भी तैयारी में
सूत्रों की मानें तो स्थानांतरण को लेकर आरआई संघ की तरह पटवारी संघ भी खड़ा हो सकता है। पूर्व में उनके स्थानांतरण के किए गए आदेशों को देखते हुए संघ भारी ही पड़ेगा। ज्ञात हो कि इसके पहले तत्कालीन कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने भी पटवारियों के तबादले किये थे, लेकिन कुछ पटवारी इस फैसले के िालाफ कोर्ट चले गये थे। इसके बाद उन्हें वापस उन्हीं स्थानों पर तैनात कर दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें