मंगलवार, 28 जनवरी 2014

मानदेय के लिए लगेगा कैंप , भोपाल

जिले की सात विधानसभा चुनाव में लगे पी-1, पी-2 तथा पी-3 अधिकारियों तथा कमर्चारियों को मानदेय देने के लिए आगामी तीन एवं चार फरवरी को जिला कोषालय में एक मेगा कै प लगाया जा रहा है। जिला निर्वाचन आयोग द्वारा लगाए जा रहे इस कै प में अभी तक मानदेय से वंचित रहे चुनाव कमिर्यों को मौके पर ही मानदेय का भुगतान किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय ङ्क्षसह ने बताया कि इस मेगा कै प में सिर्फ मतदान तथा मतदान में लगे अधिकारियों तथा कमर्चारियों को ही मानदेय का भुगतान किया जायेगा। उन्होंने साफ किया कि सामग्री वितरण तथा लाइंग स्क्वॉड के काम में लगे कमर्चारियों को
किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि लाइंग स्क्वॉड तथा सामग्री वितरण में लगे अधिकारी, कमर्चारी भी अपने लिये मानदेय की मांग कर रहे हैं।

-नोडल अधिकारी विष्णु भदौरिया 
विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में गड़बडि?ां कम हो इसको देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवड़े ने ई-गवर्नेंस अधिकारी विष्णु भदौरिया को आगामी लोकसभा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री भदौरिया चुनावी कार्य में डाटा बेस तैयार करने तथा तकनीकी कार्यों को पूर्ण कराने में प्रभावी भूमिका निभाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें