रविवार, 19 जनवरी 2014

‘समग्र’ से सबको लाभ अभी संभव नहीं

-70 में से 33 हजार ही नाम जुड़ पाए पोर्टल से, पेंशन लेने में होगी टेंशन
भोपाल।
जिले के 70 हजार से अधिक पेंशनधारकों को पेंशन लेने में टेंशन हो सकती है। इसके पीछे वजह सामाजिक न्याय, नगरीय निकाय और ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों  की सुस्त कार्य प्रणली है। विभाग के समग्र पोर्टल पर 33 हजार के नाम ही जुड़ सके हैं।
मोटे तौर पर 37 हजार हितग्राही ऐसे हैं, जो अभी लाइन से बाहर हैं। विभाग एक पोर्टल के माध्यम के जरिए सभी का डाटा आॅनलाइन करना चाहती है। लेकिन विभाग की सुस्ती से ऐसा लगता है यह काम मार्च से पहले संभव नहीं, जिनके समग्र पोर्टल से नाम जोड़ने के लिए 13 जनवरी तक की समय सीमा तय की गई थी। 14 जनवरी को इसे बंद कर दिया गया। अब रहे नाम नहीं जुड़ पा रहे हैं। ऐसे में वे लोग सीधे तौर पर निराश और परेशान होंगे, जिन गरीबों को केंद्र व प्रदेश सरकार से पेंशन मिलती है।


-नहीं हुआ सत्यापन
पोर्टल में नाम न दर्ज होने का कारण 31 दिसंबर तक पेंशन सूचियों का सत्यापन न हो पाना है। सामाजिक न्याय विभाग के आयुक्त वीके बाथम ने बीते माह एक सर्कुलर में सभी कलेक्टर और संबंधित विभागों के अधिकारियों को जारी किया। इसमें कहा गया यदि 31 दिसंगर तक पेंशन सूची में शामिल लोगों का सत्यापन नहीं हुआ तो फिर ऐसे लोगों को पेंशन नहीं मिलेगी। हालांकि बाद में इस समय-सीमा को बढ़ाते हुए 13 जनवरी कर दिया गया था। समग्र पोर्टल में नाम आॅनलाइन न होने से करीब चार माह से इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी विकलांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए मिलने वाली पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

आॅनलाइन होने पर ही मिलेगी पेंशन
बताया जा रहा है कि किसी पेंशनधारक को समग्र पोर्टल पर आॅनलाइन किए बगैर पेंशन का भुगतान नहीं हो सकेगा। अगर ऐसा किया जाता है तो इसे गं ाीर वित्तीय अनियमितता माना जाएगा। ऐसे में यह तय है कि यदि किसी कारण से पेंशनधारक का सत्यापन नहीं हो सका तो उसकी पेंशन मिलनी बंद हो जाएगी।

-कहां क्या स्थिति
- भोपाल जिले में कुल पेंशनधारक-70689
- कुल सत्यापित पेंशनधारक-33398
वि ाागवार पेंशनधारक
-इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशनधारक - 31692,
 पेंशनधारकों का सत्यापन 16339
-इंदिरा गांधी विधवा पेंशनधारक - 5122
पेंशनधारको का सत्यापन - 4768
- इंदिरा गांधी विकलांग पेंशनधारक - 3181
पेंशनधारकों का सत्यापन - 841
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन 28717
पेंशनधारकों का सत्यापन - 11278
- आर्थिक कमजोर एम-एमडी पेंशनर - 1977
पेंशनधारकों का सत्यापन 172

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें