शनिवार, 11 जनवरी 2014

कहां बनेगा मंत्रालय?, 31 में से 7 एकड़ ही मिली जमीन

-वल्लभ भवन और जेल के बीच मिली भूमि 
भोपाल। 
प्रदेश के लिए नीति-रीत का निर्धारण जिस जगह मंत्रालय (वल्लभ भवन) होता है। उसके लिए जिला प्रशासन मांग की अपेक्षा 7 एकड़ जमीन ही तलाश सका है। इसे अब वह राज्य शासन को भेजा जा रहा है। 
मंत्रालय को अपनी नवीन दो बिल्डिंगों के विस्तार के लिए करीब 31 एकड़ जमीन की आवश्यकता बताई जा रही है। मंत्रालय से जेल रोड के बीच जिला प्रशासन के शहर वृत्त के अमले को 7 एकड़ जमीन मिली है। इसे नजूल शहर वृत्त से शासन के सुपुर्द करने का काम किया जाएगा। मंत्रालय ने बीते दिसंबर में भोपाल जिला प्रशासन को वल्लभ भवन के गेट नंबर -3 के पीछे स्थिति जमीन की नपती कर 31 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने एक पत्र कलेक्टर निशांत वरवड़े को लिखा था। 
इसके बाद श्री वरवड़े ने एसडीएम शहर वृत्त जीएस धुर्वे के नेतृत्व में आरआई का एक दल गठित करते हुए जमीन सर्च करने को कहा था। दल ने अब जमीन सर्च कर ली है, लेकिन यह जमीन मंत्रालय की अपेक्षा कम है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो शहर वृत्त के अंतर्गत आने वाले अन्य स्थानों पर भी जमीन तलाश की जा रही है, जिससे मंत्रालय की मांग पूरी की जा सके। 

-प्रस्ताव तैयार 
मंत्रालय और पुरानी जेल के बीच 7 एकड़ जमीन तलाश कर ली है। शेष जमीन की भी तलाश की जा रही है। प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। 
जीएस धुर्वे, एसडीएम, शहर वृत्त 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें