- शशिकला यादव ने तहसीलदार टीटी नगर पर लगाया गलत रिपोर्ट देने का आरोप
- अपर कलेक्टर ने एसडीएम को दिए जांच के निर्देश
- कलेक्टर जनसुनवाई में आए 159 आवेदन
भोपाल।
जब मेरे घर के पते एम-15 साई मंदिर के सामने शास्त्री नगर भोपाल पर अवर सचिव ओपी बाथम मप्र शासन गृह (सामान्य)का पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट से 4 जनवरी को पहुंच सकता है तो यह कैसे हो सकता है कि मैं उस स्थान पर नहीं रहती हूं। टीटी नगर तहसीलदार ने गलत रिपोर्ट लगातार जनसुनवाई में की गई शिकायत को खारिज कर दिया है। जब डाक निर्धारित पते पर पहुंच सकती है तो तहसीलदार को इस पते पर मेरे रहने की जानकारी क्यों नहीं मिली? शिकायत में मेरा मोबाइल नंबर भी था, यदि घर नहीं मिल रहा था तो उन पर भी संपर्क किया जा सकता था। यह कहना है शास्त्री नगर निवासी शशिकला यादव का। उन्होंने कलेक्टर जनसुनवाई में तहसीलदार टीटी नगर पर शिकायत का गलत तरीके से निराकरण का आरोप लगाते हुए पूछा है कि उन्होंने संबंधितों के खिलाफ कायर्वाही करने के बजाय प्रकरण को गलत तरीके से क्यों खारिज कर दिया। इसकी जांच की जाए तथा उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज यिका जाए। इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने एसडीएम टीटी नगर को जांच के निर्देश दिए हैं। इसमें उन्होंने कहा है कि तहसीलदार द्वारा दिए गए तथ्यों की जांच की जाए।
कलेक्टर जनसुनवाई में मंगलवार को पहुंची शशिकला यादव ने बताया कि उन्होंने 17 दिसंबर 2013 को जनसुनवाई में शिकायत की गई थी कि तुलसी नगर स्थित जी-95/75 शासकीय आवास में अनाधिकृत रूप से कब्जे किए जा रहे हैं। इस प्रकरण के निराकरण के लिए तहसीलदार टीटी नगर के पास आवेदन पहुंच था। तहसीलदार टीटी नगर ने 26 दिसंर 2013 को प्रकरण का निराकरण कर दिया। इसमें उन्होंने प्रकरण को खारिज कर दिया तथा कारण बताया कि आवेदक दिए गए पते पर निवासरत नही है, जबकि तहसीलदार को शिकायत पर कायर्वाही करनी थी, जो उन्होंने नहीं की। जनसुनवाई में कुल 159 शिकातयी आवेदन आए। अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने स ाी शिकायती आवेदनों में संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए निर्देशित किया गया है।
पुलिस नहीं कर रही कायर्वाही - फूटा मकबरा कारगिल कालोनी निवासी साजिदा ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि मेरी पुत्री मरयम पिछले डेढ माह से लापता है। इसकी शिकातय भी ऐशबाग थाने में कराई गई है। इसके बाद भी पुलिस कोई कायर्वाही नहीं की जा रही है। साजिदा ने बताया कि बहुत तलाश के बाद हमें जिंसी जहांगीराबाद निवासी आमिर ने बताया कि तु हारी लड़की के संबंध में जानकारी मौसी(कमला बाई) नामक महिला को है। यह मकान नंबर- 462 शरद किराना स्टोर हाउसिंग बोर्ड कालोनी ऐशबाग में रहती है। जब मौसी से मोबाइल नंबर पर बातचीत की गई तो उन्होंने लड़की के 15 दिन बाद लौटने की बात कही है। यह जानकारी पुलिस को देने के बाद भी पुलिस उन दोनों पर भी कोई कायर्वाही नहीं कर रही है। अपर कलेक्टर श्री कुर्रे ने डीआईजी की ओर इस शिकायत को भेज दिया है।
- अपर कलेक्टर ने एसडीएम को दिए जांच के निर्देश
- कलेक्टर जनसुनवाई में आए 159 आवेदन
भोपाल।
जब मेरे घर के पते एम-15 साई मंदिर के सामने शास्त्री नगर भोपाल पर अवर सचिव ओपी बाथम मप्र शासन गृह (सामान्य)का पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट से 4 जनवरी को पहुंच सकता है तो यह कैसे हो सकता है कि मैं उस स्थान पर नहीं रहती हूं। टीटी नगर तहसीलदार ने गलत रिपोर्ट लगातार जनसुनवाई में की गई शिकायत को खारिज कर दिया है। जब डाक निर्धारित पते पर पहुंच सकती है तो तहसीलदार को इस पते पर मेरे रहने की जानकारी क्यों नहीं मिली? शिकायत में मेरा मोबाइल नंबर भी था, यदि घर नहीं मिल रहा था तो उन पर भी संपर्क किया जा सकता था। यह कहना है शास्त्री नगर निवासी शशिकला यादव का। उन्होंने कलेक्टर जनसुनवाई में तहसीलदार टीटी नगर पर शिकायत का गलत तरीके से निराकरण का आरोप लगाते हुए पूछा है कि उन्होंने संबंधितों के खिलाफ कायर्वाही करने के बजाय प्रकरण को गलत तरीके से क्यों खारिज कर दिया। इसकी जांच की जाए तथा उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज यिका जाए। इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने एसडीएम टीटी नगर को जांच के निर्देश दिए हैं। इसमें उन्होंने कहा है कि तहसीलदार द्वारा दिए गए तथ्यों की जांच की जाए।
कलेक्टर जनसुनवाई में मंगलवार को पहुंची शशिकला यादव ने बताया कि उन्होंने 17 दिसंबर 2013 को जनसुनवाई में शिकायत की गई थी कि तुलसी नगर स्थित जी-95/75 शासकीय आवास में अनाधिकृत रूप से कब्जे किए जा रहे हैं। इस प्रकरण के निराकरण के लिए तहसीलदार टीटी नगर के पास आवेदन पहुंच था। तहसीलदार टीटी नगर ने 26 दिसंर 2013 को प्रकरण का निराकरण कर दिया। इसमें उन्होंने प्रकरण को खारिज कर दिया तथा कारण बताया कि आवेदक दिए गए पते पर निवासरत नही है, जबकि तहसीलदार को शिकायत पर कायर्वाही करनी थी, जो उन्होंने नहीं की। जनसुनवाई में कुल 159 शिकातयी आवेदन आए। अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने स ाी शिकायती आवेदनों में संबंधित अधिकारियों को जांच के लिए निर्देशित किया गया है।
पुलिस नहीं कर रही कायर्वाही - फूटा मकबरा कारगिल कालोनी निवासी साजिदा ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि मेरी पुत्री मरयम पिछले डेढ माह से लापता है। इसकी शिकातय भी ऐशबाग थाने में कराई गई है। इसके बाद भी पुलिस कोई कायर्वाही नहीं की जा रही है। साजिदा ने बताया कि बहुत तलाश के बाद हमें जिंसी जहांगीराबाद निवासी आमिर ने बताया कि तु हारी लड़की के संबंध में जानकारी मौसी(कमला बाई) नामक महिला को है। यह मकान नंबर- 462 शरद किराना स्टोर हाउसिंग बोर्ड कालोनी ऐशबाग में रहती है। जब मौसी से मोबाइल नंबर पर बातचीत की गई तो उन्होंने लड़की के 15 दिन बाद लौटने की बात कही है। यह जानकारी पुलिस को देने के बाद भी पुलिस उन दोनों पर भी कोई कायर्वाही नहीं कर रही है। अपर कलेक्टर श्री कुर्रे ने डीआईजी की ओर इस शिकायत को भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें