शनिवार, 11 जनवरी 2014

सरकार ने फिर नापी शहर की नब्ज

-सीएम ने ली चाय की चुस्की 
भोपाल। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को फिर शहर का औचक निरीक्षण किया। देर रात शुरू किए अपने दौरे के दौरान श्री चौहान ने शहर के अस्पताल, रैन बसेरे के साथ फुटपाथ पर गरीबों के हाल-चाल जाने। सर्द रात में थकावट और ठंड से गर्मी पाने चाय की चुस्की भी ली। 
निरीक्षण की शुरुआत श्री चौहान लाल परेड ग्राउंड के पास स्थित दरगाह से की। यहां फुटपाथ पर गरीबों के पास पहंचते ही उनसे उनके बारे पूछा। यहीं एक बालक को देखते ही अधिकारियों को उसकी आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे कलेक्टर भोपाल निशांत वरवड़े और अपने दल के साथ सुल्तानी जनाना अस्पताल पहुंचे।   यहां अस्पताल में माताओं के परिजनों से चर्चा की। उनका दल फिर गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचा। कॉलेज में व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। यहां से निकलते ही शहर के मुख्य बस स्टैंड नादरा पर पहुंचे। यहां रैन बसेरे गए। मीडिया से चर्चा के बाद उन्होंने कहा, लोगों को सोने के लिए व्यवस्था ठीक है। कंबल पर्याप्त हैं, लेकिन साफ-सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। सीएम ने यहीं से अपना काफिला न्यू-मार्केट की तरफ बढ़ाया। यहां एक चाय ठेले पर श्री चौहान ने आम आदमी की तरह चाय की चुस्कियां लीं। मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि क्या वे अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर काम कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा, मैं पहले ही जनता दरबार बुलाता रहा हूं, औचक निरीक्षण किया है। यह मेरे लिए नई बात नहीं। श्री चौहान इसके बाद एमपी नगर पहुंचे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें