मंगलवार, 28 जनवरी 2014

‘बिल्डर के अन्य प्रोजेक्टों पर न दें बिजली’

-स्टार होम्स के रहवासी मिले ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से 
भोपाल। 
बावड़ियाकलां स्थित स्टार होम्स के रहवासी व्यक्तिगत (एकल) रूप से बिजली कनेक्शन लगवाए जाने को लेकर ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मिले। इस पर उन्होंने तत्काल विभागीय अधिकारी को बिल्डर के अन्य प्रोजेक्टों पर बिजली न दिए जाने के आदेश दिए। 
दोहपर करीब 1 बजे मुकलाकात के दौरान रहवासियों ने बताया, बिल्डर बिजली कनेक्शन नहीं दे रहा है, जबकि इसके लिए कॉलोनी निर्माण से पूर्व ही प्रति डुप्लेक्स 50 हजार रुपए ले चुका है। इसके अलावा बिल्डर एक एजेंसी के माध्यम से बिजली प्रदाय कर रहा है, जिसका बिल 11 रुपए प्रति यूनिट होता है। यह बात सुन ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने सीईई आरके मिश्रा को फोन लगाकर बिल्डर के नवीन चल रहे प्रोजेक्टों पर बिजली कनेक्शन न देने को कहा। साथ ही श्री मिश्रा से कालोनीवासियों को कनेक्शन दिए जाने की प्रोसेस पूरी कर बिजली कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए। वे बोले यदि बिल्डर ने काम पूरे नहीं किए हैं तो देखें कि क्या कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने अधिकारी से कहा, कॉलोनी में जो एजेंसी बिजली दे रही है, उसे बंद कराकर विद्युत विभाग से बिजली दिया जाना सुनिश्चित करें। कालोनी के आरके शुक्ला, राजेंद्र गर्ग, विनय राय, आलोक जगानी सहित अन्य रहवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जांच कराने और अनियमितताओं का 25 पेज की शिकायत दी। इस शिकायत पर एक्शन लेने का आश्वासन मंत्री श्री शुक्ला ने दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें