शुक्रवार, 17 जनवरी 2014

परिषद के लिए प्रशासन ने तलाशी जमीन

 -4 स्थान किए चिन्हित बैठक के बाद लगेगी एक पर मोहर 
-वकीलों ने हजार स्क्वॉयर फीट मांगी है भूमि, नगर निगम करेगा निर्माण 
भोपाल। 
कलेक्टोरेट के अधिवक्ताओं की अधिवक्ता भवन निर्माण को लेकर जमीन की मांग पूरी होती दिखाई दे रही है। गुरुवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राजस्व अधिवक्ता परिषद के प्रतिनिधि मंडल के साथ जमीन तलाशी। 
परिषद के लिए 4 स्थान चिन्हित किए गए हैं, इसमें दो प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिए सुझाव हैं। वहीं 2 जिला प्रशासन ने चिन्हित की हैं। किसी एक भूमि पर सहमति हो, इसके लिए अधिकारी व परिषद की संयुक्त बैठक होगी। इसके बाद अंतिम मोहर लगाई जाएगी। एसडीएम अविनाश तिवारी ने परिषद के प्रतिनिधि मंडल में सै. खालिद केस, रवींद्र गुप्ता, अमृत बाबू नरवरे, सुनील विश्वकर्मा, एफएम इफ्तखार, राकेश वर्मा और ऐके सोनी शामिल थे। शाम 4 बजे से जमीन तलाशने का सिलसिला करीब डेढ़ घंटे यानी 5.30 तक चला। श्री केस ने बताया, फिलहाल कलेक्टर परिसर में अलग-अलग स्थानों पर वकील बैठ रहे हैं। जमीन चिन्हित हो जाती है तो इन्हें एक ही छत के नीचे लाया जाएगा। हमने एक हजार स्क्वॉयर फीट जमीन की मांग की है। इसमें लायबे्ररी, मीटिंग हाल और अधिवक्ताओं के बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी। भवन का निर्माण नगर निगम करेगा। 

-यह चिन्हित की भूमि 
1. राजस्व मंडल के नजदीक रिक्त पड़ी भूमि 
2. वर्तमान में संचालित कैंटिन का स्थान 
3. रेवेन्यू बोर्ड के ग्राउंड के पास कर्मचारियों के खाली पड़े क्वॉटर्स की जमीन 
4. रिकॉर्ड रूम के पास शुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे खाली पड़ी भूमि 

-पूर्व कलेक्टर से की थी मांग 
परिषद के अध्यक्ष सै. खालिद केस व सचिव रवीन्द्र गुप्ता ने बताया, बीते साल 5 अप्रैल, 2013 को कलेक्टोरेट परिसर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें नगर निगम अध्यक्ष कैलाश मिश्रा और महापौर परिषद के सदस्य महेश मकवाना ने तत्कालीक एडीएम उमाशंकर गुप्ता की उपस्थिति में घोषणा की थी, यदि जिला प्रशासन वकीलों के लिए जगह आवंटित करता है तो नगर निगम भवन निर्माण करके देगा। इसके बाद 10 अप्रैल को परिषद का प्रतिनिधि मंडल तत्कालीक कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव से मिला और जमीन तलाश आवंटित करने की मांग की। यह पत्र कछुआ चाल ही आगे बढ़ा। बुधवार को फिर अधिवक्ता एडीएम बीएस जामोद से मिले। इसके बाद एडीएम ने बैरागढ़ एसडीएम अविनाश तिवारी को जमीन तलाशने के लिए लिखा। गुरुवार को एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल के साथ जमीन तलाशी। 

इधर टीटी नगर वृत्त पहुंचे रामपाल सिंह ने टीटी नगर वृत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीटी नगर वृत्त के एसडीएम और तहसीलदार को बाहर बैठे वकीलों के लिए जगह तलाश ने को कहा। यहां वकीलों ने उनका अभिवादन किया था। उनका कहना था कि वकील बाहर खुले में बैठते हैं, उनके लिए अलग से शेड बनवा दिया जाए। मंत्री ने भी तत्काल एसडीएम को निर्देशित किया कि वह वकीलों के लिए जगह चिन्हित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें