मंगलवार, 28 जनवरी 2014

नंदिता खजुराहो से हो सकती हैं भाजपा की प्रत्याशी

-अनौपचारिक चर्चा में कहा, संगठन ने जिम्मेदारी दी तो लड़ूंगी 
भोपाल। 
राष्ट्रीयऋषि नानाजी देशमुख की दत्तक पुत्री नंदिता पाठक भाजपा के टिकट पर खजुराहो से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। यह बात उन्होंने राजधानी में अनौपचारिक चर्चा के दौरान कही, लेकिन ये भी कहा-संगठन और पार्टी का निर्णय मान्य होगा। 
यदि जिम्मेदारी मिलती है तो लड़ंूगी। क्या इसके लिए तैयार हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, बीते 20 सालों से समाज सेवा के क्षेत्र में हूं। बेशक राजनीति क्षेत्र नया है, लेकिन जनता के लिए वहां से काम करने की इच्छा है। संगठन दायित्व सौंपेगी, तो उसके निर्वहन के लिए तैयार हूं। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में खजुराहो बड़ा क्षेत्र है। इस दृष्टीकोण से जनसंपर्क में लगना होगा। टिकट मिल जाता है तो कैसे काम करेंगी? इस पर श्रीमती पाठक ने कहा, मेरे पति डॉ. भरत पाठक चिकित्सा क्षेत्र में होने के चलते इलाके में अच्छा संपर्क रखते हैं। वहीं चित्रकूट और खजुराहो में सामाजिक कार्याकर्ता के तौर पर मुझे भी दो दशक से लोग जानते हैं। उल्लेखनीय है कि नंदिता पाठक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़ी हुई हैं। इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की प्रबंध समिति समेत अन्य वैज्ञानिका, शैक्षणिक संस्थाओं की सक्रीय सदस्य हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें