- प्रापर्टी टैक्स घटाने के एवज में मांग रहा था 12 हजार
भोपाल।
लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को पिपलानी इलाके में नगरनिगम के एक वार्ड प्रभारी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिर तार किया है। आरोपी से रिश्वत की राशि मौके पर ही जप्त कर ली गई। एसपी लोकायुक्त सिलार्थ चौधरी के मुताबिक नगर निगम के वार्ड 67 के प्रभारी अमितोष सिंह ठाकुर को भेलकमर्चारी आर के बुधवानी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिर तार किया है। आरोपी वार्ड प्र ाारी रिश्वत लेने स्वयं ही ोल कमर्चारी के घर पहुंचा था। पूरा मामला यह है कि बुधवानी की बेटी अमेरिका में रहती है।उनका एक मकान ईकोग्रीन दामतोड़ा में है जो लंबे समय से ााली पड़ा हुआ है और उसमें कोई नहीं रहता। इसके बाद ाी वार्ड प्र ाारी ने खाली पड़े मकान का प्रापर्टी टेक्स 40 हजार निकाल दिया गया था। इसके बाद जब बुधवानी ने वार्ड प्र ाारी से संपर्क किया तो टैक्स को घटाकर में 14 हजार रुपए कर दिया गया जिसको जमा ाी करा दिया गया। लेकिन इसी एवज में वार्ड प्रभारी ने उनसे 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। ोल कमर्चारी ने दस हजार देने की बात कही और इधर लोकायुक्त में शिकायत कर दी। जैसे ही शुक्रवार शाम 6 बजे वार्ड प्र ाारी दस हजार लेने ोलकर्मी के घर इंद्रपुरी पहुंचा। योजना के मुताबिक पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे धरदबोचा।
भोपाल।
लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को पिपलानी इलाके में नगरनिगम के एक वार्ड प्रभारी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिर तार किया है। आरोपी से रिश्वत की राशि मौके पर ही जप्त कर ली गई। एसपी लोकायुक्त सिलार्थ चौधरी के मुताबिक नगर निगम के वार्ड 67 के प्रभारी अमितोष सिंह ठाकुर को भेलकमर्चारी आर के बुधवानी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिर तार किया है। आरोपी वार्ड प्र ाारी रिश्वत लेने स्वयं ही ोल कमर्चारी के घर पहुंचा था। पूरा मामला यह है कि बुधवानी की बेटी अमेरिका में रहती है।उनका एक मकान ईकोग्रीन दामतोड़ा में है जो लंबे समय से ााली पड़ा हुआ है और उसमें कोई नहीं रहता। इसके बाद ाी वार्ड प्र ाारी ने खाली पड़े मकान का प्रापर्टी टेक्स 40 हजार निकाल दिया गया था। इसके बाद जब बुधवानी ने वार्ड प्र ाारी से संपर्क किया तो टैक्स को घटाकर में 14 हजार रुपए कर दिया गया जिसको जमा ाी करा दिया गया। लेकिन इसी एवज में वार्ड प्रभारी ने उनसे 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। ोल कमर्चारी ने दस हजार देने की बात कही और इधर लोकायुक्त में शिकायत कर दी। जैसे ही शुक्रवार शाम 6 बजे वार्ड प्र ाारी दस हजार लेने ोलकर्मी के घर इंद्रपुरी पहुंचा। योजना के मुताबिक पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे धरदबोचा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें