मंगलवार, 21 जनवरी 2014

बीएलओ के साथ प्रतिनिधि बांटे मतदान पर्ची

-स्टेंडिंग कमेटी की बैठक राजनीतिक दलों ने की मांग 
भोपाल। 
स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तैश में आ गए। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर निशांत वरवड़े से कहा, बीएलओ के साथ मतदान पर्ची क्यों नहीं बांट सकता। विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं हुआ, जिसके चलते कई मतदाता मत करने से वंचित रह गए। 
जिले के अधिकांश वार्डों में बीएलओ ने मतदाताओं को पर्चियां ही नहीं बांटी, इसके पीछे घर न मिलना और इलाके से परिचित न होना मुख्य कारण रहा। यदि प्रतिनिधि साथ में पर्ची बांटते तो वर्तमान मतदान प्रतिशत से अधिक मतदान होगा। इस प्रक्रिया में सुधार की जरूरत है। लोकसभा में ऐसा न हो। इस पर कलेक्टर श्री वरवड़े ने कहा, निर्णय भारत निर्वाचन आयोग को लेना है, लेकिन इन सुझावों को आयोग तक पहुंचाया जाएगा। आयोग मार्गदर्शन जैसा होगा, वैसा काम किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पर भी विस्तृत चर्चा हुई। श्री वरवड़े ने बताया, लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों का युकितयुक्त करण किया जा रहा है। 

-बीएलओ नहीं करते जांच 
प्रतिनिधियों ने बैठक में कलेक्टर से कहा, बीएलओ घर-घर जाकर जांच नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि कई मतदाताओं को मतदान पर्ची नहीं मिल पाएगी। ऐसा पहले हो चुका है। अब सामने आ रहा है कि जिनका स्वर्गवास हो चुका है, लेकिन उनके नाम सूची में दर्ज हैं। कलेक्टर ने इतना सुनते ही कहा, आप लिखित में शिकायत दें, तत्काल इसकी जांच की जाएगी। अन्य शिकायतों पर भी वे बोले, शिकायत या सुझाव लिखकर देते हैं तो इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

-नोटिस भेजा जाएगा 
श्री वरवड़े ने कहा, ऐसे प्रतिनिधि जो विधानसभा निर्वाचन-2013 में मैदान में उतरे थे, लेकिन अपना व्यय लेखा जमा नहीं किया है। वे इसे लेखा रिटर्निंग आॅफिसर के कार्यालय में जमा करा दें। जल्द ही उन्हें नोटिस भी भेजे जाएंगे। उन्होंने पदाधिकारियों से प्रचार सामग्री की दर सौपतें हुए उसमें सुधार के लिए सुझाव देने को कहा। यह सुझाव एक सप्ताह के भीतर देना होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें