रविवार, 19 जनवरी 2014

आज आसमान से बरसेगा रोमांच

-होगी भोज एडवेंचर फेस्ट-2014 की शुरुआत
भोपाल।
कलियासोत डेम पर सोमवार से आसमान से रोमांच का नजारा देखने को मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भोज एडवेंचर फेस्ट-2014 का सोमवार को विधिवत शुभारंभ होगा। पहले दिन 30 हजार फीट की उंचाई से मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा स्कॉयडायविंग करेंगे। उनके हाथ में राष्ट्र ध्वज होगा।
भोपाल टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के संयुक्त सचिव रितेश शर्मा ने बताया, दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव करेंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री बाबूलाल गौर उपस्थित होंगे। साथ में उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद कैलाश जोशी, महापौर कृष्णा गौर और अन्य विधायक रहेंगे। इसमें इस फेस्ट में हॉट एयर बैलून, पैरामोटर, पैरासेलिंग के साथ ही अन्य स्पोर्टस होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें