गुरुवार, 23 जनवरी 2014

21 हजार किसानों ने ही कराया पंजीयन, पांच हजार अ ाी ाी शेष, भोपाल

गेहूं उपार्जन वर्ष 2014-15 के लिए  कृषकों का पंजीयन एवं रकबा संशोधन 23 जनवरी तक ही किया  जाएगा। जिले में अ ाी तक 21 हजार किसानों ने ही पंजीयन कराया है। जबकि पांच हजार किसान अ ाी ाी शेष हैं। भोपाल जिले में कृषकों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए किसानों के नवीन पंजीयन कराने, बोये गये गेहूं के रकबे में संशोधन कराने एवं गत वर्ष पंजीकृत कृषकों का पंजीयन का नवीनीकरण 23 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर निशांत वरवड़े ने दिए हैं। ज्ञात हो कि जिले में किसानों के पंजीयन, रकबा संशोधन एवं नवीनीकरण का कार्य 17 दिसंबर 13 से किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि शासन द्वारा 23 जनवरी निर्धारित गई है।
जानकारी अनुसार ोपाल जिले में मंगलवार तक 4 हजार किसानों द्वारा नवीन पंजीयन कराया गया है, वहीं 21 हजार किसानों द्वारा रकबा संशोधन एवं नवीनीकरण कराया गया है। बताया जा रहा है कि गतवर्ष पंजीकृत किसानों का नवीनीकरण किये जाने पर उनको नया पंजीयन न बर उपार्जन केन्द्र द्वारा प्रदाय किया जा रहा है। जिले में गत वर्ष पंजीकृत 26 हजार 8 सौ कृषकों में से करीब 5 हजार किसानों का नवीनीकरण होना अ ाी ाी शेष है, जिसे पूरा करने के लिए सभी समितियों को निर्देश दिये गये हैं। जिला प्रशासन ने कृषकों से अपील की है कि जो ाी किसान अपनी उपज का गेहूं समर्थन मूल्य पर विक्रय करना चाहते हैं एवं जिन्होंने अभी तक अपना पंजीयन/रकबा संशोधन एवं नवीनीकरण नहीं कराया है, वह 23 जनवरी से पूर्व अपने क्षेत्र के उपार्जन केन्द्र पर पंजीयन अनिवार्य रूप से करा कर पंजीकरण/नवीनीकरण की रसीद प्राप्त कर लें। जिससे खरीदी केन्द्र पर गेहूं बेचने में होने वाली असुविधा से बचा जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें