मंगलवार, 28 जनवरी 2014

बीआरटीएस स्टाप पर मिलेगी वाई फाई कनेक्टीविटी,संवाददाता, भोपाल

बीआरटीएस के बस स्टापों पर अब वाई फाई कनेक्टीविटी मिलेगी। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर फाइनल कर दिए हैं। 
गौरतलब होगा कि, बस स्टापों पर नेट कनेक्टीविटी नहीं होने से यात्रियों को होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए वाई फाई कनेक्टीविटी के लिए निजी कंपनियों से आॅफर बुलाए गए थे। इसी सिलसिले में सोमवार को एक निजी कंपनी के टेंडर को फाइनल कर दिया गया। इसके नतीजे में अब स्टाप पर मोबाइल एवं लैपटाप पर भी कनेक्टीविटी सुलभ होगी। इसका यह फायदा भी मिलेगा कि, बसों की लोकेशन और गति आदि टेÑस करने के लिए जीपीआरएस सिस्टम के अलावा एक विकल्प और माय बस संचालन पर निगाह रखने वाले के दौरान होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें