मंगलवार, 28 जनवरी 2014

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, उत्कृष्ट बीएलओ होंगे पुरस्कृत , भोपाल

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राजधानी में राज्य स्तरीय समारोह 25 जनवरी यानि शनिवार को आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम सात नंबर स्टॉप स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रात: साढ़े 10 बजे से होगा। इसमें राज्यपाल मु य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे और वह प्रतीक के रूप में जहां मतदाता परिचय पत्र नवीन मतदाताओं को बांटेंगे तथा मतदाता सूची के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को पुरस्कृत भी करेंगे।

तैयारियों का लिया जायजा 
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव अधिकारियों के साथ सुभाष स्कूल पहुंचे और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बरसात के मद्देनजर बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जि मेदारियों के अनुसार कायर्वाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एडीएम बीएस जामोद, बसंत कुर्रे, अक्षय सिंह, डिप्टी कलेक्टर व एसडीएम एमपी नगर रितु चौहान, तहसीलदार एमपी नगर अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें