-दीवार निर्माण रोकने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
भोपाल।
सेंट्रल अकादमी आॅफ पुलिस ट्रेनिंग (सीएपीटी) तथा इंडियन तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) की रहवासी कॉलोनी का निर्माण कार्य खटाई में दिखाई दे रहा है। दरसअल, अकादमी को आवंटित 425 एकड़ भूमि में रहवासी कॉलोनी की ओर जाने वाला रास्ता गांव का है।
इस रास्ते पर अकादमी ने दीवार तान दी, जिसकी गांव वालों ने कलेक्टर निशांत वरवड़े से शिकायत की। शिकायत के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार आकाश श्रीवास्तव को निर्माण रोकने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने वर्ष 2009 में सीएपीटी को 400 तथा आईटीबीपी को 25 एकड़ भूमि पुलिस ट्रेनिंग से टर तथा कॉलोनी निर्मा ा के लिये ग्राम का हासैंया तहसील हुजूर में दी थी।
-निर्माण के बाद पता चला
आवंटित जमीन पर जब सीएपीटी ने दीवार निर्माण शुरू किया तो पता चला कि इस जमीन पर से आसपास के कई गांवों सहित चरोखर तथा घोड़ा पछाड़ डेम को जाने वाले सरकारी रास्ते निकल रहे हैं। यह बंद हो जाएगा। इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी। वह जनसुनवाई में पहुंचे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस बीच तक निर्माण शुरू हो चुका था। इस पर पूर्व सरपंच प्रेमनारायण पाल, फरहान एहमद खान सहित दजर्नों
कृषक कलेक्टर से मिले। कलेक्टर ने तहसीलदार को दीवार निर्माण कार्य तत्काल रोकने के आदेश जारी किए।
भोपाल।
सेंट्रल अकादमी आॅफ पुलिस ट्रेनिंग (सीएपीटी) तथा इंडियन तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) की रहवासी कॉलोनी का निर्माण कार्य खटाई में दिखाई दे रहा है। दरसअल, अकादमी को आवंटित 425 एकड़ भूमि में रहवासी कॉलोनी की ओर जाने वाला रास्ता गांव का है।
इस रास्ते पर अकादमी ने दीवार तान दी, जिसकी गांव वालों ने कलेक्टर निशांत वरवड़े से शिकायत की। शिकायत के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार आकाश श्रीवास्तव को निर्माण रोकने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने वर्ष 2009 में सीएपीटी को 400 तथा आईटीबीपी को 25 एकड़ भूमि पुलिस ट्रेनिंग से टर तथा कॉलोनी निर्मा ा के लिये ग्राम का हासैंया तहसील हुजूर में दी थी।
-निर्माण के बाद पता चला
आवंटित जमीन पर जब सीएपीटी ने दीवार निर्माण शुरू किया तो पता चला कि इस जमीन पर से आसपास के कई गांवों सहित चरोखर तथा घोड़ा पछाड़ डेम को जाने वाले सरकारी रास्ते निकल रहे हैं। यह बंद हो जाएगा। इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी। वह जनसुनवाई में पहुंचे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस बीच तक निर्माण शुरू हो चुका था। इस पर पूर्व सरपंच प्रेमनारायण पाल, फरहान एहमद खान सहित दजर्नों
कृषक कलेक्टर से मिले। कलेक्टर ने तहसीलदार को दीवार निर्माण कार्य तत्काल रोकने के आदेश जारी किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें