सैकड़ों किसानों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार
सर्वे के निर्देश, पांच दिन में मांगी रिपोर्ट
इधर अन्नदाता की आफत, उधर विधायक करा रहे स्वागत
भोपाल।
एक तो मौसम के लगातार ाराब रहने से रबी सीजन की चना, मसूर, तिवड़ा आदि फसलों पर विपरीत असर पड़ रहा है, वहीं दो दिन से हो रही मावठे की बारिश ने गेहूं की प्रमु ा फसल को चौपट ही कर दिया। बुधवार और गुरुवार को हुई तेज हवा और मावठे की बारिश के कारण जिले में गेहूं की हजारों एकड़ क्षेत्र की ाड़ी फसल नष्ट हो गई। ग्रामीण क्षेत्र में आई इस आपदा से किसान एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। गौरतलब है कि बुधवार और गुरुवार को हुई मावठे की बारिश में हुजूर तहसील के ग्राम झापड़िया, बगोनिया, चंदेरी, कुठार, तारा सेवनिया, पुरा छिंदवाड़ा, ोजड़ा देव, करदई, चंदू ोड़ी, पीपल्या छपरबंद, पृथ्वीपुरा, गुराड़िया, अचारपुरा, गोल ोड़ी, हज्जामपुरा, ईंट ोड़ी, मस्तीपुरा, इस्लाम नगर, देवल ोड़ी, ला बा ोड़ा से लेकर रायसेन रोड और मिसरोद रोड के दजर्नों गांवों में गेहूं की पकने को तैयार लहलहाती फसल चौपट हो गई। किसानों ने बताया कि तेज हवा से टूटी फसल अब पुन: ाड़ी होना सं ाव नहीं है और ऐसी स्थिति में फसलोत्पादन में ाारी क्षति होगी।
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कृषक : मावठे के कहर से पीड़ित बगोनिया, कुठार, चंदेरी और तारा सेवनिया के किसान शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सहायक कलेक्टर सुर िा सिन्हा और एसडीएम माया अवस्थी को ज्ञापन देकर उचित मदद की गुहार लगाई। सहायक कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर और उप संचालक कृषि को निर्देश दिये कि जिले ार में फसलों का सर्वे कराकर जांच रिपोर्ट शीघ्र दें ताकि किसानों को उचित राहत दी जा सके। उधर एसडीएम माया अवस्थी ने तहसीलदार आकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दो अपर व नायब तहसीलदार सहित आरआई - पटवारियों की टीम गठित कर सर्वे और जांच के निर्देश दिये।
हमारी मदद करो सरकार : ारीफ में अतिवर्षा और अब मावठे के कहर से लुटे-पिटे किसानों ने कलेक्टर कार्यालय में गुहार लगाई। उनका कहना था कि एक ही साल में दोनों सीजन में प्राकृतिक आपदा के चलते उनमें अब और सहनशक्ति शेष नहीं है। किसानों की मानें तो दो दिन की इस बारिश में गेहूं की 60 से 70 प्रतिशत तक फसल नष्ट हो गई है। ग्राम पंचायत बगोनिया के सरपंच शिवनारायण पटेल और चंदेरी के पटेल ागवानङ्क्षसह मारण सहित ोजराज पाल, हरीप्रसाद, ागवानसिंह पाल, कमलसिंह पाल, झनकसिंह पाल, शाकिर अली, आशाराम, कैलाश, दशरथ सिंह, मुनव्वर अली, घीसीलाल, रामसिंह, अचलसिंह, बृजेश शर्मा, घनश्याम, राम ारोसे, हि मतसिंह, पूरनसिंह, छीतरसिंह, मिट्ठूलाल, तुलाराम, तोरनसिंह, अशोक, विजयराम, शिवचरण, कामताप्रसाद पाल, दौलजीराम, हफीज ाां, ागवानसिंह मीणा, रतनलाल, अमरसिंह, श्यामलाल, गोरेलाल, नबर्दाप्रसाद, अबरार ाां, दयाराम, जवारीलाल, रामचरण, शेरसिंह, रामप्रसाद, मोरसिंह, ताहरि अली, जमनाप्रसाद, नारायणसिंह, काशीराम, इकबाल, अवधनारायण पाल, इसरार, राजा मियां, रईस ाां, गोपीलाल, मोतीराम, गोवर्धन रजक, दौलतराम, दिलीप रजक, पतीराम, सीताराम, बिहारीलाल पाल, हरलाल रजक, बाबूलाल, शौकत अली आदि ने एकस्वर में सरकार से मदद की दरकार की।
गिर गया मकान : बगोनिया के ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात को मावठे की बारिश का कहर इतना तेज था कि उनके गांव में सुरेश पिता मांगीलाल हरिजन का रिहायशी मकान ही गिर गया। उन्होंने कहा कि गरीब दलित के पास अब सिर छुपाने तक की जगह नहीं बची है।
बॉक्स
... और विधायक करा रहे स्वागत
ोपाल।
एक तरफ जहां मावठे की बारिश से परेशान अन्नदाताओं के चेहरे पर गं ाीर चिंता व्याप्त है, वहीं विधानस ाा चुनाव में जीत का जश्न मना रहे जिले के नवनिर्वाचत विधायक गांव-गांव और घर-घर स्वागत कार्यक्रमों में मशगूल हैं। गौरतलब है कि इन दिनों नरेला विधानस ाा क्षेत्र में विधायक विश्वास सारंग द्वारा घर-घर पहुंचकर मतदाताओं का आ ाार जताने के लिए एक माह का पदयात्रा कार्यक्रम चल रहा है। इसी तरह बैरसिया विधानस ाा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विष्णु ात्री ाी लग ाग रोजाना ही अपने क्षेत्र के वि िान्न गांवों में जाकर स्वागत कार्यक्रमों में शामिल होकर मतदाताओं का आ ाार व्यक्त करने में व्यस्त हैं। हालांकि इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्याएं ाी सुन रहे हैं, लेकिन सं ावत: उन्हें मावठे की बारिश से हुई क्षति का अनुमान नहीं है।
सर्वे के निर्देश, पांच दिन में मांगी रिपोर्ट
इधर अन्नदाता की आफत, उधर विधायक करा रहे स्वागत
भोपाल।
एक तो मौसम के लगातार ाराब रहने से रबी सीजन की चना, मसूर, तिवड़ा आदि फसलों पर विपरीत असर पड़ रहा है, वहीं दो दिन से हो रही मावठे की बारिश ने गेहूं की प्रमु ा फसल को चौपट ही कर दिया। बुधवार और गुरुवार को हुई तेज हवा और मावठे की बारिश के कारण जिले में गेहूं की हजारों एकड़ क्षेत्र की ाड़ी फसल नष्ट हो गई। ग्रामीण क्षेत्र में आई इस आपदा से किसान एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। गौरतलब है कि बुधवार और गुरुवार को हुई मावठे की बारिश में हुजूर तहसील के ग्राम झापड़िया, बगोनिया, चंदेरी, कुठार, तारा सेवनिया, पुरा छिंदवाड़ा, ोजड़ा देव, करदई, चंदू ोड़ी, पीपल्या छपरबंद, पृथ्वीपुरा, गुराड़िया, अचारपुरा, गोल ोड़ी, हज्जामपुरा, ईंट ोड़ी, मस्तीपुरा, इस्लाम नगर, देवल ोड़ी, ला बा ोड़ा से लेकर रायसेन रोड और मिसरोद रोड के दजर्नों गांवों में गेहूं की पकने को तैयार लहलहाती फसल चौपट हो गई। किसानों ने बताया कि तेज हवा से टूटी फसल अब पुन: ाड़ी होना सं ाव नहीं है और ऐसी स्थिति में फसलोत्पादन में ाारी क्षति होगी।
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कृषक : मावठे के कहर से पीड़ित बगोनिया, कुठार, चंदेरी और तारा सेवनिया के किसान शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सहायक कलेक्टर सुर िा सिन्हा और एसडीएम माया अवस्थी को ज्ञापन देकर उचित मदद की गुहार लगाई। सहायक कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर और उप संचालक कृषि को निर्देश दिये कि जिले ार में फसलों का सर्वे कराकर जांच रिपोर्ट शीघ्र दें ताकि किसानों को उचित राहत दी जा सके। उधर एसडीएम माया अवस्थी ने तहसीलदार आकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दो अपर व नायब तहसीलदार सहित आरआई - पटवारियों की टीम गठित कर सर्वे और जांच के निर्देश दिये।
हमारी मदद करो सरकार : ारीफ में अतिवर्षा और अब मावठे के कहर से लुटे-पिटे किसानों ने कलेक्टर कार्यालय में गुहार लगाई। उनका कहना था कि एक ही साल में दोनों सीजन में प्राकृतिक आपदा के चलते उनमें अब और सहनशक्ति शेष नहीं है। किसानों की मानें तो दो दिन की इस बारिश में गेहूं की 60 से 70 प्रतिशत तक फसल नष्ट हो गई है। ग्राम पंचायत बगोनिया के सरपंच शिवनारायण पटेल और चंदेरी के पटेल ागवानङ्क्षसह मारण सहित ोजराज पाल, हरीप्रसाद, ागवानसिंह पाल, कमलसिंह पाल, झनकसिंह पाल, शाकिर अली, आशाराम, कैलाश, दशरथ सिंह, मुनव्वर अली, घीसीलाल, रामसिंह, अचलसिंह, बृजेश शर्मा, घनश्याम, राम ारोसे, हि मतसिंह, पूरनसिंह, छीतरसिंह, मिट्ठूलाल, तुलाराम, तोरनसिंह, अशोक, विजयराम, शिवचरण, कामताप्रसाद पाल, दौलजीराम, हफीज ाां, ागवानसिंह मीणा, रतनलाल, अमरसिंह, श्यामलाल, गोरेलाल, नबर्दाप्रसाद, अबरार ाां, दयाराम, जवारीलाल, रामचरण, शेरसिंह, रामप्रसाद, मोरसिंह, ताहरि अली, जमनाप्रसाद, नारायणसिंह, काशीराम, इकबाल, अवधनारायण पाल, इसरार, राजा मियां, रईस ाां, गोपीलाल, मोतीराम, गोवर्धन रजक, दौलतराम, दिलीप रजक, पतीराम, सीताराम, बिहारीलाल पाल, हरलाल रजक, बाबूलाल, शौकत अली आदि ने एकस्वर में सरकार से मदद की दरकार की।
गिर गया मकान : बगोनिया के ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात को मावठे की बारिश का कहर इतना तेज था कि उनके गांव में सुरेश पिता मांगीलाल हरिजन का रिहायशी मकान ही गिर गया। उन्होंने कहा कि गरीब दलित के पास अब सिर छुपाने तक की जगह नहीं बची है।
बॉक्स
... और विधायक करा रहे स्वागत
ोपाल।
एक तरफ जहां मावठे की बारिश से परेशान अन्नदाताओं के चेहरे पर गं ाीर चिंता व्याप्त है, वहीं विधानस ाा चुनाव में जीत का जश्न मना रहे जिले के नवनिर्वाचत विधायक गांव-गांव और घर-घर स्वागत कार्यक्रमों में मशगूल हैं। गौरतलब है कि इन दिनों नरेला विधानस ाा क्षेत्र में विधायक विश्वास सारंग द्वारा घर-घर पहुंचकर मतदाताओं का आ ाार जताने के लिए एक माह का पदयात्रा कार्यक्रम चल रहा है। इसी तरह बैरसिया विधानस ाा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विष्णु ात्री ाी लग ाग रोजाना ही अपने क्षेत्र के वि िान्न गांवों में जाकर स्वागत कार्यक्रमों में शामिल होकर मतदाताओं का आ ाार व्यक्त करने में व्यस्त हैं। हालांकि इस दौरान वे ग्रामीणों की समस्याएं ाी सुन रहे हैं, लेकिन सं ावत: उन्हें मावठे की बारिश से हुई क्षति का अनुमान नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें