मंगलवार, 14 जनवरी 2014

देशी-विदेशी लायसेंस: आज नवीनीकरण अंतिम दिन

-20 प्रतिशत बढ़ी राशि 
भोपाल। 
देशी-विदेशी मदिरालयों के लायसेंस नवीनीकरण का बुधवार को अंतिम दिन है। इस बार व्यापारियों को 20 प्रतिशत राशि बढ़ाकर देनी होगी। जिले में 90 देशी-विदेशी शराब दुकानें हैं, जिनके लायसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया जिला आबकारी विभाग ने कुछ दिन पहले ही शुरू की थी। 
इस बार यह काम लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जल्द किया जा रहा है। मार्च मध्य में कभी भी लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। 20 प्रतिशत अधिक राशि देने के साथ लायसेंस रिन्यू हो जाएगा। वहीं ऐसे आवेदक जो कम राशि प्रस्तावित करते हैं, तो दुकान नीलामी में शामिल हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि हर बार जिला आबकारी विभाग शराब दुकानों के नवीनीकरण के लिए 20 प्रतिशत राशि में इजाफा कर रहा है। 

-450 करोड़ हो सकता है राजस्व 
जिला आबकारी विभाग के आंकड़ों को देखें तो बीते साल 90 शराब दुकानों से 333 करोड़ रुपए राजस्व मिला था। इस बार इन सभी दुकानों से 20 प्रतिशत अधिक राशि मिलती है तो यह राजस्व 450 करोड़ रुपए हो   जाएगा। जिले में फिलहाल 90 शराब दुकानें हैं। इसमें 46 देशी और 44 अंग्रेजी की हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें