-पिपलानी पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर
-एक निजी कॉलेज से कर रहा है इंजीनियरिंग
-अब तक १२ मामलों में खुलासे
भोपाल, दबंग रिपोर्टर
पिपलानी थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो एटीएम मशीन हैक कर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने में माहिर है। पुलिस के गिरफ्त में आया यह चोर इंजीनियरिंग का छात्र है। जो मात्र एक माचिस की तीली की सहायता से एटीएम मशीन को हैक कर देता था और बाद में तीली हटाकर पैसे निकाल लेता था। इस शातिर चोर ने पुलिस की पूछताछ में अलग-अलग थाना क्षेत्रों की करीब एक दर्जन चोरियों को करना कबूला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इंजीनियरिंग का छात्र है आरोपी
आरोपी १९ वर्षीय अताउल्ला खान उर्फ दानिश पिता मो. आलम खान जो मूलत: ग्राम डुमरी फतेहपुर जिला गया बिहार का रहने वाला है। वह यहां अयोध्या बायपास रोड स्थित समृद्धि होम्स मकान नंबर १३ में रहता था और मिलेनियम कॉलेज में मेनेकिनल ब्रांच से द्वितीय वर्ष का छात्र है।
ऐसे करता था वारदात
इसके द्वारा कुछ एटीएम मशीनें चिन्हित की गई थी। जिनमें वह स्टार बटन के नीचे पहले से जाकर माचिस की तीली फंसा देता था। इसके बाद जैसे ही कोई व्यक्ति अंदर घुसता तो सबसे पहले वह अपना एटीएम कार्ड स्वैप कर देता था। इसके बाद तीली फंसी होने के कारण बटन काम न करने की वजह से वह बाहर निकलकर दूसरे एटीएम चला जाता। इस दौरान यह शातिर बदमाश उस व्यक्ति के इर्द-गिर्द ही मौजूद रहता था और व्यक्ति के जाते ही तीली हटाकर उसका पासवर्ड डाल खाते से हजारों रुपए उड़ा देता था।
ऐसे आया पकड़ में
पिछले आठ माह में हुई एटीएम मशीन से चोरी की बढ़ती वारदातों को देख पिपलानी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुुटाए। इनमें अधिकतर फुटेज में इस शातिर का ही चेहरा सामने आया। इसके बाद पुलिस ने कुछ चिन्हित एटीएम मशीनों पर अपने जासूसों को लगाकर शातिर को इनके आस-पास घूमते हुए पकड़ लिया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने चोरी के जुड़े तमाम राज खोल दिया।
एक साल में चोरी किए १२ लाख
आरोपी ने जनवरी २०१२ से एटीएम से पैसे चोरी करने का काम शुरू किया था और अब तक उसने शहर के विभिन्न एटीएम मशीनों से १२ लाख १४ हजार रुपए उड़ाए हैं। इसने शहर के कोहेफिजा, रॉयल मार्केट, कैपिटल पेट्रोल पंप, अशोका गार्डन, ऐशबाग, जहांगीराबाद, जिंसी, ज्योति टॉकीज, इंद्रपुरी, नरेला जोड़ और भवानी धाम स्थित एटीएम से रूपए निकालने की वारदातें की है।
म्यूजिक और ऐशोआराम का शौकीन
आरोपी के पास से दो गिटार बरामद हुई है। जिससे पता चला है कि वह म्यूजिक का शौकीन है। इसके अलावा उसने चोरी के पैसों से एक रिट्ज कार, बुलेट मोटरसाइकिल, एप्पल का लेपटॉप, एप्पल का मोबाइल, तीन सोने की अंगूठियां खरीदी। इसके अलावा बताया जाता है कि वह अपने दोस्तों के साथ चोरी के पैसों से होटलों में जाकर खाने-पीने में भी खूब खर्च करता था। आरोपी के पास से दो लाख की नकदी भी बरामद हुई है, जिसे वह एसयूवी कार लेने के लिए जोड़ रहा था।
शहर में अभी भी कई चोर मौजूद
आरोपी ने बताया कि उसके साथ भी एक साल पहले एटीएम से पैसे चोरी होने की घटना हुई थी। जिसके उसने तुरंत उस बदमाश को पकड़ लिया। लेकिन चोरी की यह कला सिखाने की शर्त पर उसने उसे छोड़ दिया। एक साल पहले एक बदमाश ने इस कला में उसे निपुण जिसके बाद उसने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। इसके बताने से पता चलता है कि शहर में अभी भी कई ऐसे माहिर चोर मौजूद हैं जिनसे लोगों को सावधान रहना होगा।
दोस्त और घर में बोला था झूठ
जब घर वालों ने पूछा कि इतने पैसे कहां से आ रहे है तो उसने घर में कॉलेज छात्रा को दाखिला दिलाने पर मिलने वाली एडमिशन की दलाली होना बताया था। इसके अलावा उसने अपने दोस्तों को पिता के जेट एयरवेज में पायलेट होने की बात कही थी।
एटीएम में बरते ये सावधानियां
-कार्ड स्वैप करने के पहले की-बोर्ड को चैक कर लें।
-स्वैप करने के बाद यदि पैसे नहीं निकलते तो उसकी वजह जाने।
-जब मशीन में कोड डाल रहे हो तो आसपास नजर घूमा लें।
-मशीन के पास खड़े किसी भी व्यक्ति की कोई मदद न लें।
-जब मशीन का उपयोग कर हटें तो कैंसिल बटन दबाकर जाए।
-यदि खाते से पैसे चोरी होते हैं तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें।
-एक निजी कॉलेज से कर रहा है इंजीनियरिंग
-अब तक १२ मामलों में खुलासे
भोपाल, दबंग रिपोर्टर
पिपलानी थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो एटीएम मशीन हैक कर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने में माहिर है। पुलिस के गिरफ्त में आया यह चोर इंजीनियरिंग का छात्र है। जो मात्र एक माचिस की तीली की सहायता से एटीएम मशीन को हैक कर देता था और बाद में तीली हटाकर पैसे निकाल लेता था। इस शातिर चोर ने पुलिस की पूछताछ में अलग-अलग थाना क्षेत्रों की करीब एक दर्जन चोरियों को करना कबूला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
इंजीनियरिंग का छात्र है आरोपी
आरोपी १९ वर्षीय अताउल्ला खान उर्फ दानिश पिता मो. आलम खान जो मूलत: ग्राम डुमरी फतेहपुर जिला गया बिहार का रहने वाला है। वह यहां अयोध्या बायपास रोड स्थित समृद्धि होम्स मकान नंबर १३ में रहता था और मिलेनियम कॉलेज में मेनेकिनल ब्रांच से द्वितीय वर्ष का छात्र है।
ऐसे करता था वारदात
इसके द्वारा कुछ एटीएम मशीनें चिन्हित की गई थी। जिनमें वह स्टार बटन के नीचे पहले से जाकर माचिस की तीली फंसा देता था। इसके बाद जैसे ही कोई व्यक्ति अंदर घुसता तो सबसे पहले वह अपना एटीएम कार्ड स्वैप कर देता था। इसके बाद तीली फंसी होने के कारण बटन काम न करने की वजह से वह बाहर निकलकर दूसरे एटीएम चला जाता। इस दौरान यह शातिर बदमाश उस व्यक्ति के इर्द-गिर्द ही मौजूद रहता था और व्यक्ति के जाते ही तीली हटाकर उसका पासवर्ड डाल खाते से हजारों रुपए उड़ा देता था।
ऐसे आया पकड़ में
पिछले आठ माह में हुई एटीएम मशीन से चोरी की बढ़ती वारदातों को देख पिपलानी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुुटाए। इनमें अधिकतर फुटेज में इस शातिर का ही चेहरा सामने आया। इसके बाद पुलिस ने कुछ चिन्हित एटीएम मशीनों पर अपने जासूसों को लगाकर शातिर को इनके आस-पास घूमते हुए पकड़ लिया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने चोरी के जुड़े तमाम राज खोल दिया।
एक साल में चोरी किए १२ लाख
आरोपी ने जनवरी २०१२ से एटीएम से पैसे चोरी करने का काम शुरू किया था और अब तक उसने शहर के विभिन्न एटीएम मशीनों से १२ लाख १४ हजार रुपए उड़ाए हैं। इसने शहर के कोहेफिजा, रॉयल मार्केट, कैपिटल पेट्रोल पंप, अशोका गार्डन, ऐशबाग, जहांगीराबाद, जिंसी, ज्योति टॉकीज, इंद्रपुरी, नरेला जोड़ और भवानी धाम स्थित एटीएम से रूपए निकालने की वारदातें की है।
म्यूजिक और ऐशोआराम का शौकीन
आरोपी के पास से दो गिटार बरामद हुई है। जिससे पता चला है कि वह म्यूजिक का शौकीन है। इसके अलावा उसने चोरी के पैसों से एक रिट्ज कार, बुलेट मोटरसाइकिल, एप्पल का लेपटॉप, एप्पल का मोबाइल, तीन सोने की अंगूठियां खरीदी। इसके अलावा बताया जाता है कि वह अपने दोस्तों के साथ चोरी के पैसों से होटलों में जाकर खाने-पीने में भी खूब खर्च करता था। आरोपी के पास से दो लाख की नकदी भी बरामद हुई है, जिसे वह एसयूवी कार लेने के लिए जोड़ रहा था।
शहर में अभी भी कई चोर मौजूद
आरोपी ने बताया कि उसके साथ भी एक साल पहले एटीएम से पैसे चोरी होने की घटना हुई थी। जिसके उसने तुरंत उस बदमाश को पकड़ लिया। लेकिन चोरी की यह कला सिखाने की शर्त पर उसने उसे छोड़ दिया। एक साल पहले एक बदमाश ने इस कला में उसे निपुण जिसके बाद उसने वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। इसके बताने से पता चलता है कि शहर में अभी भी कई ऐसे माहिर चोर मौजूद हैं जिनसे लोगों को सावधान रहना होगा।
दोस्त और घर में बोला था झूठ
जब घर वालों ने पूछा कि इतने पैसे कहां से आ रहे है तो उसने घर में कॉलेज छात्रा को दाखिला दिलाने पर मिलने वाली एडमिशन की दलाली होना बताया था। इसके अलावा उसने अपने दोस्तों को पिता के जेट एयरवेज में पायलेट होने की बात कही थी।
एटीएम में बरते ये सावधानियां
-कार्ड स्वैप करने के पहले की-बोर्ड को चैक कर लें।
-स्वैप करने के बाद यदि पैसे नहीं निकलते तो उसकी वजह जाने।
-जब मशीन में कोड डाल रहे हो तो आसपास नजर घूमा लें।
-मशीन के पास खड़े किसी भी व्यक्ति की कोई मदद न लें।
-जब मशीन का उपयोग कर हटें तो कैंसिल बटन दबाकर जाए।
-यदि खाते से पैसे चोरी होते हैं तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें