स्वास्थ्य संचालक डॉ. संजय गोयल ने आज मंत्रालय में मुख्य सचिव आर. परशुराम से भेंट की । डॉ. गोयल ने मुख्य सचिव को उत्तरांखड में मध्यप्रदेश शासन की ओर से संपादित राहत एवं बचाव कार्यो का विस्तृत ब्यौरा दिया । मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश के दल द्वारा उत्तराखंड में रहकर मध्यप्रदेश के तीथर्यात्रियों की मदद के कार्यो की प्रशंसा की है । उल्लेखनीय है कि डॉ. गोयल ने उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा के पश्चात उत्तराखंड में रहकर राहत कार्यो का संचालन किया और मध्यप्रदेश के नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उत्तराखंड के विभिन्न शिविरों में जनसंपर्क एवं संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में निरंतर तीर्थ यात्रियों को सहायता मिलती रही । मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं मुख्य सचिव द्वारा भी 30 जून को हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंच कर कार्यो का जायजा लिया गया था ।
उत्तराखंड के विभिन्न शिविरों में जनसंपर्क एवं संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में निरंतर तीर्थ यात्रियों को सहायता मिलती रही । मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं मुख्य सचिव द्वारा भी 30 जून को हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंच कर कार्यो का जायजा लिया गया था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें