-खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के तहत 98 प्रतिशत हुआ कार्य
भोपाल।
खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के तहत गरीबों को सस्ता अनाज देने का काम लगभग पूरा हो चुका है। एपीएल परिवारों का अपडेशन छोड़ दें तो 98 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। स्कू्रटनी शुरू हो गई है, लेकिन दिक्कतें बरकरार हैं।
दिक्कतें यह कि स्कू्रटनी में ऐसे परिवार सामने आ सकते हैं, जिनके नाम दो नहीं, बल्कि तीन-तीन राशन कार्ड में दर्ज हैं। ऐसा पूर्व में सामने आ चुका है। ऐसी अधिकांश संभावना नगर निगम सीमा क्षेत्र में गरीबी रेखा की पात्रता रखने वाले परिवारों की हो सकती है। शहरी सीमा में ऐसे कुछ घर पूर्व में हुई जांच में सामने आ चुके हैं, जहां दो से तीन राशनकार्ड मिले थे। इनमें पति और पत्नी दोनों ने अपने-अपने नाम से अलग-अलग राशनकार्ड बनवा रखे थे। इन दोनों ही कार्ड में बच्चों के नाम एक जैसे ही थे। इन्हें बाद में रद्द करने की कार्रवाई की गई।
-फिर हटेंगे नाम
खाद्य विभाग की मानें तो स्क्रूटनी में ऐसे नाम सामने आए जहां नाम अथवा घर के पते डबल हैं। उनकी जांच कर हटाया जाएगा। पहले गलत नंबर वालों तलाशा जाएगा। इसी के साथ स्कूल के बच्चों के नाम पिता के राशनकार्ड में दर्ज करने, घरेलू हाथ ठेला , कामकाजी व्यवसायी सहित चिहिन्त की 16 प्रकार की कैटेगिरी के लोगों के नाम भी पात्रता प्राप्त परिवारों में दर्ज करने की कार्रवाई स्कू्रटनी में शामिल की गई है।
-15 तक होंगे सब काम
राजधानी भोपाल पात्रता वाले परिवारों के अपडेटशन व आॅनलाइन काम करने में 10वें स्थान पर है। इससे पहले भोपाल प्रदेश में 38वें नंबर पर था। खाद्य विभाग के खाद्य आपूर्ति अधिकारी विवेक सक्सेना के अनुसार खाद्य सुरक्षा अध्यादेश का काम अंतिम चरण में है। 15 दिसंबर तक सभी काम पूरे हो जाएंगे।
-वर्तमान स्थिति
खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के तहत परिवारों के नाम अपडेट व आॅनलाइन करने के लिए जिले को पांच जोन में बांटा गया है। पहला नगर निगम, दूसरा जनपद पंचायत बैरसिया, तीसरा जनपद पंचायत फंदा ग्रामीण, चौथा नगर पालिका कोलार व पांचवा नगर परिषद बैरसिया है। नगर निगम को छोड़कर अन्य चार जोनों का काम पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा जो परिवार बचे हैं। वह एपीएल हैं। इनका अपडेशन तभी होगा, जब 16 प्रकार की कैटेगिरी की लोगों के नाम सूची में अपडेट नहीं हो जाते। इसके बाद इन परिवारों के नाम जोड़ा जाएगा।
-यह है स्थिति
क्षेत्र परिवार अपडेशन
नगर निगम 5,35,720 2,88,253
पंचायत बैरसिया 50212 50212
जनपद पंचायत फंदा ग्रामीण 45401 44646
नगर पालिका कोलार 20704 20702
नगर परिषद बैरसिया 7074 7069
भोपाल।
खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के तहत गरीबों को सस्ता अनाज देने का काम लगभग पूरा हो चुका है। एपीएल परिवारों का अपडेशन छोड़ दें तो 98 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। स्कू्रटनी शुरू हो गई है, लेकिन दिक्कतें बरकरार हैं।
दिक्कतें यह कि स्कू्रटनी में ऐसे परिवार सामने आ सकते हैं, जिनके नाम दो नहीं, बल्कि तीन-तीन राशन कार्ड में दर्ज हैं। ऐसा पूर्व में सामने आ चुका है। ऐसी अधिकांश संभावना नगर निगम सीमा क्षेत्र में गरीबी रेखा की पात्रता रखने वाले परिवारों की हो सकती है। शहरी सीमा में ऐसे कुछ घर पूर्व में हुई जांच में सामने आ चुके हैं, जहां दो से तीन राशनकार्ड मिले थे। इनमें पति और पत्नी दोनों ने अपने-अपने नाम से अलग-अलग राशनकार्ड बनवा रखे थे। इन दोनों ही कार्ड में बच्चों के नाम एक जैसे ही थे। इन्हें बाद में रद्द करने की कार्रवाई की गई।
-फिर हटेंगे नाम
खाद्य विभाग की मानें तो स्क्रूटनी में ऐसे नाम सामने आए जहां नाम अथवा घर के पते डबल हैं। उनकी जांच कर हटाया जाएगा। पहले गलत नंबर वालों तलाशा जाएगा। इसी के साथ स्कूल के बच्चों के नाम पिता के राशनकार्ड में दर्ज करने, घरेलू हाथ ठेला , कामकाजी व्यवसायी सहित चिहिन्त की 16 प्रकार की कैटेगिरी के लोगों के नाम भी पात्रता प्राप्त परिवारों में दर्ज करने की कार्रवाई स्कू्रटनी में शामिल की गई है।
-15 तक होंगे सब काम
राजधानी भोपाल पात्रता वाले परिवारों के अपडेटशन व आॅनलाइन काम करने में 10वें स्थान पर है। इससे पहले भोपाल प्रदेश में 38वें नंबर पर था। खाद्य विभाग के खाद्य आपूर्ति अधिकारी विवेक सक्सेना के अनुसार खाद्य सुरक्षा अध्यादेश का काम अंतिम चरण में है। 15 दिसंबर तक सभी काम पूरे हो जाएंगे।
-वर्तमान स्थिति
खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के तहत परिवारों के नाम अपडेट व आॅनलाइन करने के लिए जिले को पांच जोन में बांटा गया है। पहला नगर निगम, दूसरा जनपद पंचायत बैरसिया, तीसरा जनपद पंचायत फंदा ग्रामीण, चौथा नगर पालिका कोलार व पांचवा नगर परिषद बैरसिया है। नगर निगम को छोड़कर अन्य चार जोनों का काम पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा जो परिवार बचे हैं। वह एपीएल हैं। इनका अपडेशन तभी होगा, जब 16 प्रकार की कैटेगिरी की लोगों के नाम सूची में अपडेट नहीं हो जाते। इसके बाद इन परिवारों के नाम जोड़ा जाएगा।
-यह है स्थिति
क्षेत्र परिवार अपडेशन
नगर निगम 5,35,720 2,88,253
पंचायत बैरसिया 50212 50212
जनपद पंचायत फंदा ग्रामीण 45401 44646
नगर पालिका कोलार 20704 20702
नगर परिषद बैरसिया 7074 7069
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें