मंगलवार, 7 जनवरी 2014

1500 लेते पकड़ाया कोर्ट मुंशी

-पेशी बढ़ाने मांगी भी रिश्वत 
भोपाल। 
लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को नजूल वृत्त गोविंदपुरा से कोर्ट मुंशी सुरेंद्र कुशवाह को 15 सौ रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा। कोर्ट मुंशी ने यह राशि रिश्वत स्वरूप शिकायतकर्ता से पेशी बढ़ाने के लिए मांगी थी। 
पेशी गोविंदपुरा सर्किल के एसडीएम डीसी सिंघी की कोर्ट में लगी थी। बजरिया थाना क्षेत्र निवासी शोभाराम कुशवाह व उनके दो बेटों पर इलाके में शांति व्यवस्था भंग करने का दोषी मानते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा-1716 (प्रतिबंधात्म) लगाई थी। इसकी पेशी एसडीएम गोविंदपुरा के पास इनकी पेशी लगी थी। किन्हीं कारणों के चलते शोभाराम पूर्व में पेशी पर उपस्थित नहीं हो सका, जिसके लिए उसने कोर्ट मुंशी को अगली तारीख दिए जाने को कहा। इसके लिए कोर्ट मुंशी सुरेंद्र कुशवाह ने उससे 1500 रुपए की मांग की। इसके बाद शोभाराम सोमवार दोपहर लोकायुक्त पुलिस के पास पहुंच अपनी आप बीती सुनाई। लोकायुक्त पुलिस टीम ने सुरेंद्र को रंगे हाथ पकड़ने कैमिकल लगे नोट शोभाराम को देते हुए, सुरेंद्र को बतौर रिश्वत देने को कहा। गोविंदपुरा सर्किल परिसर में पहुंचते ही शोभाराम ने सुरेंद्र को राशि देने बुलाया, जैसे ही सुरेंद्र ने नोट लिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने सुरेंद्र पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए निजी मुचलके पर छोड़ दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें