शुक्रवार, 10 जनवरी 2014

स्टॉम्प ड्यूटी चोरी के प्रकरण निपटाएं

-वरिष्ठ जिला पंजीयक ने जारी किए निर्देश 
भोपाल। 
जिले के वरिष्ठ जिला पंजीयक एनएस तोमर ने राजस्व बढ़ाने सभी उपपंजीयकों को निर्देश दिए हैं कि वह स्टॉम्प ड्यूटी के प्रकरणों को निपटाएं। उन्होंने उपपंजीयकों को आदेशित किया है कि महानिरीक्षक पंजीयक के दिए गए निर्देशों के अनुसार रेण्डमली जांच के दौरान जो भी प्रकरण स्टॉम्प ड्यूटी चोरी का सामने आया है। 
इस पर तत्काल कार्रवाई करें। उस प्रकरण को तत्काल तैयार कर संबंधित व्यक्ति को नोटिस भेजे जाएं, जिससे चोरी की गई स्टॉम्प ड्यूटी को वसूला जा सके। श्री तोमर ने सभी उपपंजीयकों को 1 मई 2013 से अब तक के सभी प्रकरणों में यह जांच पूरी कर जनवरी के अंत तक प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि फरवरी 2014 तक स्टॉ प ड्यूटी चोरी की राशि वसूली जा सके।

-इसलिए दिए निर्देश 
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों में पदस्थ वरिष्ठ जिला पंजीयक व जिला पंजीयकों की बैठक ली थी। इसके बाद राजस्व विभागों में भी इसकी हलचल दिखाई दी। जिससे राजस्व प्राप्त हो सके। इसके बाद निर्णय लिया गया कि जमीनी स्तर स्टॉम्प ड्यूटी चोरी किए जाने वाले प्रकरणों को गंभीरता से लिया जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें