15 के सफल आपरेशन
भोपाल : 17 अप्रैल 2013 स्पर्श अभियान के तहत पर्् ाशासन द्वारा जे.के.हास्पिटल में लगाए गए संभागस्तरीय मेगा करेक्टि व सर्जरी शिविर में आज 45 मरीजों का पंजीयन कियागया । परीक्षण उपरांत 20 मरीजों को करेक्टिव सर्जरी के लिए भर्ती किया गया । भर्ती किए गए इन 20 मरीजों में से आज 12 के सफल आपरेशन कर दिए गए हैं इस प्रकार स्पर्श अभियान के तहत कुल 15 मरीजों के सफल आपरेशन किए जा चुके हैं । यह आपरेशन विशेषज्ञ डाक्टर्स द्वारा किए गए । आज किए गए आपरेशन में रायसेन से आए मरीज करन पुत्र संजू ने बताया कि अस्पताल में व्यवस्थाएं अच्छी हैं । मरीज को डाक्ट रों की देखरेख में समय पर दवाएं दी जा रही हैं । सीहोर से आपरेशन के लिए आई मरीज कु.सलोनी के पिता मनमोहन सिंह ने बताया कि मेरी बेटी का आपरेशन सफल रहा है । यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।हमारे परिवारजन को रूकने में किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है । राजगढ़ से आए मरीज कुलदीप पुत्र अनिल चौरसिया ने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों का व्यवहार अच्छा है और भोजन भी समय पर उपलब्ध कराया जाता है । आज किए गए आपरेशन में रायसेन से आई सबसे छोटी दो वर्ष की कु.लक्ष्मी पुत्री रामदीन का सफल आपरेशन किया गया । इन सभी मरीजों के पेरो की करेक्टिव सर्जरी की गई है। गौरतलब है कि र्पदेश सरकार के स्पर्श अभियान के तहत प्रशासन द्वारा एक मेगा करेक्टिव सर्जरी शिविर जे.के.हास्पिटल में पन्द्रह से सत्रह अप्रैल तक लगाया जा रहा है । इस शिविर में मरीजों की नि:शुल्क करेक्टिव सर्जरी की जा रही है । शिविर में आपरेट मरीजों के फॉलोअप की भी व्यवस्थाएं की गई हैं। मरीजों को नि:शुल्क दवाएं और उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं।
भोपाल : 17 अप्रैल 2013 स्पर्श अभियान के तहत पर्् ाशासन द्वारा जे.के.हास्पिटल में लगाए गए संभागस्तरीय मेगा करेक्टि व सर्जरी शिविर में आज 45 मरीजों का पंजीयन कियागया । परीक्षण उपरांत 20 मरीजों को करेक्टिव सर्जरी के लिए भर्ती किया गया । भर्ती किए गए इन 20 मरीजों में से आज 12 के सफल आपरेशन कर दिए गए हैं इस प्रकार स्पर्श अभियान के तहत कुल 15 मरीजों के सफल आपरेशन किए जा चुके हैं । यह आपरेशन विशेषज्ञ डाक्टर्स द्वारा किए गए । आज किए गए आपरेशन में रायसेन से आए मरीज करन पुत्र संजू ने बताया कि अस्पताल में व्यवस्थाएं अच्छी हैं । मरीज को डाक्ट रों की देखरेख में समय पर दवाएं दी जा रही हैं । सीहोर से आपरेशन के लिए आई मरीज कु.सलोनी के पिता मनमोहन सिंह ने बताया कि मेरी बेटी का आपरेशन सफल रहा है । यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।हमारे परिवारजन को रूकने में किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है । राजगढ़ से आए मरीज कुलदीप पुत्र अनिल चौरसिया ने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों का व्यवहार अच्छा है और भोजन भी समय पर उपलब्ध कराया जाता है । आज किए गए आपरेशन में रायसेन से आई सबसे छोटी दो वर्ष की कु.लक्ष्मी पुत्री रामदीन का सफल आपरेशन किया गया । इन सभी मरीजों के पेरो की करेक्टिव सर्जरी की गई है। गौरतलब है कि र्पदेश सरकार के स्पर्श अभियान के तहत प्रशासन द्वारा एक मेगा करेक्टिव सर्जरी शिविर जे.के.हास्पिटल में पन्द्रह से सत्रह अप्रैल तक लगाया जा रहा है । इस शिविर में मरीजों की नि:शुल्क करेक्टिव सर्जरी की जा रही है । शिविर में आपरेट मरीजों के फॉलोअप की भी व्यवस्थाएं की गई हैं। मरीजों को नि:शुल्क दवाएं और उपकरण मुहैया कराए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें