मप्र सरकार भले ही राजधानी में २४ घंटे बिजली देने का दंभ भरती हो, लेकिन बिजली कंपनियां न बिजली चोरी पर अंकुश लगा पा रही हैं और न ही खुद कटौती को शून्य कर पा रही है। ऐसे में आम आदमी पर फिर परेशान हो रहा है।
्रकंपनी के आधिकारिक अफसरों को बिजली कटौती को लेकर सिर्फ इतना कहना है ये आवश्यक रख रखाव के चलते जरूरी है। बुधवार को कई इलकों के फीडरों से संबंधित क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। मप्रमक्षेविवि कंपनी के महाप्रबंधक शहर वृत्त के मुताबिक कु हारपुरा, शर्मा कालोनी, कबीटपुरा, कच्ची मस्जिद, बाग मु ती साहब, हरिजन कालोनी, शाहजहांनाबाद, रेजीमेंट रोड, विनोबा कालोनी, पुरानी अदालत, पुलिस लाइन, मास्टर लालसिंह अस्पताल, बारह महल, गांधी चौक, हंसा का पलेक्स, मिलेट्री गेट, टीलाजमाल पुरा, लियाकत मार्केट, कुंदन नमकीन, इब्राहिमगंज, हयात हास्पिटल और न्यू कबाड़ खाना क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। इसी तरह करोंद, भानपुर, दशहरा मैदान, विश्वकर्मा कालोनी, ब्रज कालोनी, पंचवटी, रत्न कालोनी, गैस राहत कालोनी, मुल्ला कालोनी, देवकी नगर, मंडी परिसर करोंद, छोला दशहरा मैदान, आरा मशीन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, नबीबाग, वेयर हाउसिंग, मोतीलाल नगर, बैरसिया रोड, हेमू कलानी, स्काय ड्रीम, नीरज नगर, प्रियदर्शनी, प्लाजा, रोहित नगर, रघुनाथ नगर कन्फर्ट इन्क्लेब आदि क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक, कोटरा गांव, मार्केट , नेहरू नगर, डी सेक्टर, कमला नेहरू स्कूल, गवर्नमेंट क्वार्टरआदि क्षेत्र में सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक तथा स्टेट बैंक चौराहा, एटीएम क्षेत्र, रायल मार्केट एवं संबंधित क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगा।
-हो रही थी चोरी
विद्युत वितरण कंपनी के सतर्कता दल द्वारा शहर संभाग (दक्षिण) के अंतर्गत जहांगीराबाद क्षेत्र में चलाई गई मीटर कनेक्शन की सघन जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं सामने आई। सीआई कालोनी, जहांगीराबाद निवासी मो.सलीम को मीटर बाइपास द्वारा चोरी करना पाया गया। कंपनी ने इस प्रकरण में 6 हजार 462 रुपए की बिलिंग की। उपमहाप्रबंधक (सर्तकता) सोमन नायर के नेतृत्व हुई इस कार्रवाई में अफजल कालोनी जहांगीराबाद में ही मुकीम जेजे को मीटर बाइपास द्वारा चोरी करते मिला। यहां 12 हजार 862 रुपए की बिलिंग की गई। इसके अलावा भोइपुरा में न्यूटल कंट्रोल कर बिजली चोरी के एक प्रकरण में 16 हजार 570 रुपए की बिलिंग की गई।
्रकंपनी के आधिकारिक अफसरों को बिजली कटौती को लेकर सिर्फ इतना कहना है ये आवश्यक रख रखाव के चलते जरूरी है। बुधवार को कई इलकों के फीडरों से संबंधित क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। मप्रमक्षेविवि कंपनी के महाप्रबंधक शहर वृत्त के मुताबिक कु हारपुरा, शर्मा कालोनी, कबीटपुरा, कच्ची मस्जिद, बाग मु ती साहब, हरिजन कालोनी, शाहजहांनाबाद, रेजीमेंट रोड, विनोबा कालोनी, पुरानी अदालत, पुलिस लाइन, मास्टर लालसिंह अस्पताल, बारह महल, गांधी चौक, हंसा का पलेक्स, मिलेट्री गेट, टीलाजमाल पुरा, लियाकत मार्केट, कुंदन नमकीन, इब्राहिमगंज, हयात हास्पिटल और न्यू कबाड़ खाना क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। इसी तरह करोंद, भानपुर, दशहरा मैदान, विश्वकर्मा कालोनी, ब्रज कालोनी, पंचवटी, रत्न कालोनी, गैस राहत कालोनी, मुल्ला कालोनी, देवकी नगर, मंडी परिसर करोंद, छोला दशहरा मैदान, आरा मशीन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, नबीबाग, वेयर हाउसिंग, मोतीलाल नगर, बैरसिया रोड, हेमू कलानी, स्काय ड्रीम, नीरज नगर, प्रियदर्शनी, प्लाजा, रोहित नगर, रघुनाथ नगर कन्फर्ट इन्क्लेब आदि क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक, कोटरा गांव, मार्केट , नेहरू नगर, डी सेक्टर, कमला नेहरू स्कूल, गवर्नमेंट क्वार्टरआदि क्षेत्र में सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक तथा स्टेट बैंक चौराहा, एटीएम क्षेत्र, रायल मार्केट एवं संबंधित क्षेत्र में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगा।
-हो रही थी चोरी
विद्युत वितरण कंपनी के सतर्कता दल द्वारा शहर संभाग (दक्षिण) के अंतर्गत जहांगीराबाद क्षेत्र में चलाई गई मीटर कनेक्शन की सघन जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं सामने आई। सीआई कालोनी, जहांगीराबाद निवासी मो.सलीम को मीटर बाइपास द्वारा चोरी करना पाया गया। कंपनी ने इस प्रकरण में 6 हजार 462 रुपए की बिलिंग की। उपमहाप्रबंधक (सर्तकता) सोमन नायर के नेतृत्व हुई इस कार्रवाई में अफजल कालोनी जहांगीराबाद में ही मुकीम जेजे को मीटर बाइपास द्वारा चोरी करते मिला। यहां 12 हजार 862 रुपए की बिलिंग की गई। इसके अलावा भोइपुरा में न्यूटल कंट्रोल कर बिजली चोरी के एक प्रकरण में 16 हजार 570 रुपए की बिलिंग की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें