मप्र में विधानसभा के चुनाव की तैयारियां किस प्रकार चल रही हैं। किस तरह चुनाव को लेकर व्यवस्थाएं की गई हैं। ऐसी ही तमाम बातों का गुरुवार को उड़ीसा के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रघुराम आर. अय्यर ने जायजा लिया।
अय्यर और उनके साथ आए अधिकारियों ने कॉल-सेंटर, मतदाता सहायता-केन्द्र, सूचना प्रौद्योगिकी और वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष का अवलोकन किया। श्री अय्यर ने मतदाता परिचय-पत्र बनवाने, सुधरवाने, ऐपिक और जेंडर अनुपात, स्वीप प्लॉन, मतदाता जागरूकता अभियान, जिला निर्वाचन प्लॉन, मतदाता-सूची प्रबंधन प्रणाली, जिलों द्वारा प्रतिदिन अपलोड की जाने वाली जानकारी आदि प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। श्री अय्यर ने बताया, आने वाली मई में उड़ीसा राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। श्री अय्यर को अधिकारियों ने बताया, मप्र में ेपिछल्ले डेढ़-दो वर्ष में लगभग एक करोड़ मतदाताओं के नाम मतदाता-सूची में शामिल करवाए गए हैं। इसी तरह 4 करोड़ 60 लाख मतदाता में से लगभग 82 लाख मतदाता के मोबाइल नम्बर एकत्रित किए जा चुके हैं। अय्यर को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से स्वीप संबंधी गतिविधियां बताई गई। उन्हें 7 जून से प्रारंभ हुए मतदाता-सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी भी दी गई। अय्यर आज विदिशा जिले के मतदान-केन्द्रों का दौरा करेंगे। बाद में वे मतदाता सूची के प्रबंधन के संबंध में मध्यप्रदेश इलेक्ट्रॉनिक डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक और अन्य तकनीकी अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें