शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

मु यमंत्री की मौजूदगी में लोकतांत्रिक परंपरा की हत्या: भूरिया,भोपाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने सागर में अटल ज्योति अभियान के कार्यक्रम के समय मु यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढ़ंग से ज्ञापन सौंपने पहुंचे कांग्रेसियों के साथ जिला प्रशासन द्वारा जिस तरह बदसलूकी की गई और आंसू गैस के गोले दागकर तथा कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज करके कार्यक्रम स्थल से उनको खदेड़ा गया। उसको दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि भाजपा राज में इन दिनों प्रदेश में लोकतांत्रिक परंपरा की लगातार हत्या हो रही है। इससे पूर्व दमोह में भी मु यमंत्री की मौजूदगी में कांग्रेसियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था। इस पुलिस कारर्वाई में मधुसूदन सिलाकारी नामक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसको आशु गैस का गोला गोली की तरह मारा गया था। छह: अन्य कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं। राज्य सरकार के इशारे पर कांग्रेसियों के साथ जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा ऐसा गैर जि मेदाराना बर्ताव शिवराज सरकार की हताशा और घबराहट को जाहिर करता है। 
आपने कहा है कि सागर के कांग्रेसी बुंदेलखंड पैकेज की धनराशि में जारी भ्रष्टाचार को रोकने तथा सागर की समस्याओं से संबंधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मु यमंत्री को सौंपने के लिये कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। विपक्ष दल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जनहित के मुद्दों को प्रदेश के मुखिया के सामने प्रस्तुत करने का संवैधानिक अधिकार हांसिल है। उनको कोई भी सरकार इस अधिकार से वंचित नहीं कर सकती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें