रविवार, 14 जुलाई 2013

इग्नू का खुला मंच आज विदिशा में,भोपाल

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का खुला मंच सोमवार को विदिशा के डाइट में आयोजित होगा। इसमें इग्नू के विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रमों के बारे में बताएंगे। 
इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय में अनुभाग अधिकारी (प्रशासन) सीपी मुरसेनिया ने बतायो, विदिशा से पहले राजधानी भोपाल में इग्नू खुला मंच आयोजित कर चुका है। आने वाले कुछ माह में प्रदेश के अन्य जिलों में भी इग्नू प्रतिभागियों के द्वार पहुंचेगा। खुला मंच के जरिए इग्नू प्रबंधन जानेगा कि इग्नू से जुड़ने वाले प्रतिभागियों को क्या सुविधाएं चाहिए? उन्हें वर्तमान या पूर्व में किस प्रकार की पेरशानियों का सामना करना पड़ा है। इन्हें नोट किया जाएगा और जिनका निराकरण तत्काल संभव हो सकेगा करें। जो रह जाएंगी उन पर विशेषज्ञों से सलाह लेते हुए निराकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा, इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इसमें 30 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थी भारत के साथ 50 अन्य देशों में भी शिक्षा अर्जित कर रहे हैं। इग्नू की जो खूबियां हैं, वह जन-सामान्य को नहीं पता। ऐसी तमाम जानकारियां लेकर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी डाइट विदिशा के खुला-मंच कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से होगा। प्रबंधन ने इस कार्यक्रम में शिक्षक, विद्यार्थियों व अभिभावकों से भाग लेने की अपील की है। श्री मुरसेनिया ने बताया, किसी प्रकार की परेशानी होने पर वह खुला-मंच पर मो.नं. 8815071713, 9425014242 एवं 9425302589 भी अपनी बात कह सकते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें