जिला सैनिक कल्याण भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार का अवसर उपलब्ध करा रहा है। इसके तहत वह जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों को रेल्वे, सैनिक अस्पताल और सशस्त्र सीमा बल में भर्ती करेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीसी गोयल ने बताया कि ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो जो रोजगार की इच्छा रखते है तो वह सशस्त्र सीमा बल में सेवा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन निर्धारित समय सीमा में सिपाही चालक के लिए 8 अगस्त को, कमाण्डेंट सैनिक अस्पताल पटियाला में चौकरीदार के पद के लिए 20 जुलाई और दक्षिण मध्य रेल्वे में ट्रेकमेन, हैल्पर, सहायक पाईटसमेन के रिक्त पदों के लिए 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ति में अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसके लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भोपाल के दूरभाष क्रमांक 2556198 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें