बुधवार, 3 जुलाई 2013

शनिवार-सोमवार को नहीं बनेंगे प्रमाण-पत्र

-आॅनलाइन की जगह आॅफलाइन होगा काम 
-केंद्रों को नए लिंक से जोड़ने चल रही कवायद 
भोपाल। 
अगर आप स्थानिय निवासी व आय प्रमाण-पत्र बनवाने कलेक्टर कार्यालय जाने का दो दिन बाद सोच रहे हैं तो ठहरिए। शनिवार व सोमवार को लोक सेवा केंद्र की सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि यहां आॅफलाइन आवेदन जमा होंगे, लेकिन इसके चलते प्रमाण-पत्र बनने में थोड़ा समय लग सकता है। 
दरअसल, जिले में संचालित इन चार लोक सेवा केंद्रों को नए सर्वर से जोड़ा जा रहा है। इसके चलते यह दिक्कत होगी, इसको लेकर जिला प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। दूसरी ओर केंद्रों के संचालकों ने अपनी समस्याएं भी गिना दी हैं, उनका कहना है यदि आवेदनों को आॅफलाइन डिस्पोजल करवाया जाएगा, तो आवेदनों की गिनती कैसे होगी। यदि गिनती की जाएगी तो यह आॅनलाइन होगी। ऐसे में डिस्पोजल भी आॅनलाइन दिखाना होगा। ऐसे में यह रिकार्ड रखना दिक्कत भरा होगा। 

-इसलिए परेशानी 
शनिवार और सोमवार को केंद्रों को नए सर्वर से जोड़े जाने का काम होगा। केंद्र का सर्वर आए दिन डाउन होता रहता है, ऐसे में नया सर्वर से केंद्रों के कंप्यूटरों की अधिक स्पीड मिलेगी। वतर्मान में उपयोग में लिए जा रहे सर्वर की स्पीड बिलकुल न के बराबर है। यह सर्वर मंत्रालय से कनेक्टेड है। शनिवार से सोमवार तक इन चारों केंद्रों को इस नए सर्वर से जोड़ने काम चलेगा। 
ई-डिस्ट्रिक्ट ने इस बारे में जिला प्रशासन को जानकारी दे दी है। दो दिन तक कामकाज बंद रहने के चलते सभी केंद्रों पर नोटिस भी चस्पा कर दिए हैं। जिसके चलते लोगों को परेशान न हों। 

-ये होगी समस्या 
शनिवार व सोमवार को केंद्रों में कामकाज बंद होने लोगों को आवेदन आॅफलाइन करना होगा। यह दो दिन बाद यानी मंगलवार को आॅनलाइन होंगे। सूत्रों की माने तो इसके बाद ही इनकी गिनती होगी। वहीं डिस्पोजल भी बाद में होने की बात कही जा रही है। वहीं जिला प्रशासन ने आॅफलॉइन डिस्पोजल होने की बात कही है, लेकिन केंद्र से जुड़े लोग ऐसा हो पाना संभव नहीं बता रहे हैं। आय, स्थानीयनिवासी और खसरों के आवेदन लिए भी जाते हैं तो यह तीन से चार दिन बाद ही उपलब्ध करा पाएंगे। 

शनिवार व सोमवार को वर्तमान सर्वर पर काम नहीं होगा। सर्वर अपडेट करने का काम किया जा रहा है, इसके चलते जन सामान्य के लिए सेवाएं बाधित रहेंगी। हालांकि आॅपलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। 
लोकेश गुप्ता, लोक सेवा केंद्र प्रबंधक, भोपाल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें