महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित आईसीडीएस में पयर्वेक्षकों के पद पर पूरे देश में नियमित पद है। मध्यप्रदेश में भी इस विभाग में पयर्वेक्षकों को नियमित पद पर भर्ती किया जाता है। इसके बावजूद वर्ष 2007 में किसी कारणवश सरकार ने नियमित के बजाय पयर्वेक्षकों के पद पर संविदा भर्ती की। जब इस पद की योग्यता सभी संविदा पयर्वेक्षकों के पास है तो शासन को इन पयर्वेक्षकों का नियमितीकरण किया जाना चाहिए।
यह मांग सोमवार को महिला एवं बाल विकास सर्व पयर्वेक्षक समिति की प्रांतीय अध्यक्ष नाहिद जहां ने की। उन्होंने मु यमंत्री के नाम सौंप ज्ञापन में दो मांगे रखी हैं। पहली मांग में उन्होंने बताया है कि वर्ष 2007 में नियुक्त किए गए संविदा पयर्वेक्षकों की योग्यता नियमित पदों के समान हैं। इसके नियमित पद के लिए जो प्रक्रिया निर्धारित है। वह भी 2007 में ही पूरी की जा चुकी है। यहीं नहीं व्यापमं द्वारा दी गई परीक्षा भी उत्तीर्ण करने के बाद ही नियुक्ति हुई है। दूसरी मांग में संविदा पयर्वेक्षकों का नियमितीकरण का आदेश अविलंभ जारी करने की बात कही गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें