शुक्रवार, 5 जुलाई 2013

योजनाओं की गति बढ़ाने समन्वय पर जोर

प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
प्रदेश में विभिन्न स्व.रोजगार योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बैठक शाखा स्तर पर प्रतिमाह एक दिन प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। योजनाओं से जरुरतमंद हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए बैंक अधिकारी और शासन के संबंधित विभाग के बीच समन्वय बढ़ाया जाएगा । 
सेन्ट्रल बैंक आॅफ  इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के सभागृह में मु य सचिव आर परशुराम की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि योजनाओं में दस्तावेज सत्यापनए मंजूरी ऋ ण वितरण आसान बनाने पर ध्यान दिया जाएगा ताकि हितग्राही को बैंक के चक्कर लगाने से मुक्ति मिले। कम से कम दस प्रकरणों की स्वीकृति के लिए बैंक अधिकारी भी पहल करेंगे । सैन्ट्रल बैंक आॅफ इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एमवी टांकसाले ने स्व.रोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन स्तर में सुधार के लिए बैंकों से अधिक सहयोग के लिए आश्वस्त किया । ऐडीशनल एमडी ट्रायफेक किरण गोपाल ने प्रजेन्टेशन दिया । 
मु य सचिव ने राज्य सरकार के विभागों और बैंकों के संयुक्त प्रयास बढ़ाने की जरुरत बताते हुए हितग्राहियों के हित में ई.पेमेन्ट किए जाने पर जोर दिया। अपर मु य सचिव उद्योग प्रसन्न दाश ने बताया कि विभागीय वेबसाइट पर समस्त नियम और निर्देश अंकित किए जाएंगे। अपर मु य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरुणा शर्मा, प्रमुख सचिव वित्त आशीष उपाध्याय, एमडी ट्रायफेक अरुण भट्ट सहित अनेक सचिव बैठक में उपस्थित थे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें