मंगलवार, 2 जुलाई 2013

जनसभा की तैयारियों के संबंध में आज पीसीसी में बैठक,भोपाल

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शांतिलाल पडियार ने बताया है कि पिछले सप्ताह दिल्ली में संपन्न प्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक में लिये गए निणर्यानुसार 14 जुलाई को सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में आयोजित कांग्रेस की जनसभा की तैयारियों के संबंध में प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया 3 जुलाई को पूर्वान्ह 11.30 बजे पीसीसी कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। पडियार ने जानकारी दी है कि बैठक में भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा तथा देवास (ग्रामीण) जिले के पार्टी के वतर्मान और पूर्व सांसद, विधायक, अ.भा. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि, जिला, शहर और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्ष, निगरानी समिति के जिला-ब्लाक चेयरमेन और पदाधिकारी, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों और मंडी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य और महापौर, अध्यक्ष और पार्षद भाग लेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें