मंगलवार, 2 जुलाई 2013

विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ वर्ग की पंचायत 4 कल, भोपाल

मु यमंत्री निवास पर होने वाली पंचायतों की श्रंखला में  4 जुलाई को प्रात: 10 बजे विमुक्त, अर्द्ध घुमक्कड़ और घुमक्कड़ वर्ग की पंचायत होगी। पंचायत में जनजातियों के लोगों से उनके विकास और कल्याण से संबंधित सुझाव प्राप्त कर उन पर विमर्श किया   जायेगा। मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जाने वाली यह 35वीं पंचायत होगी। प्रदेश में रहने वाली विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जातियों का प्राचीन इतिहास रहा है। विमुक्त जातियां युद्ध एवं अकाल की स्थिति में इधर-उधर बिखर गईं। घुमक्कड़ वर्ग में वे जातियां शामिल हैं, जो किसी एक स्थान विशेष पर स्थाई रूप से निवास नहीं करती हैं, बल्कि पूरे वर्ष भर रोजगार की तलाश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमती रहती हैं। अर्द्ध घुमक्कड़ वर्ग में वे जातियां शामिल हैं, जो रोजगार की तलाश में स्थान-दर-स्थान भटकने के बाद बरसात में स्थाई रूप से किसी स्थान विशेष पर मुकाम बना लेती हैं तथा रोजगार की तलाश में अन्य स्थानों पर भटकने के बाद पुन: अपने मुकाम पर वापस आ जाती हैं।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1963 में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जातियों के रूप में 51 जातियों की सूची जारी की गई। केन्द्र सरकार ने वर्ष 1976 में इस सूची में से 14 जाति को अनुसूचित जाति के अंतर्गत एवं वर्ष 1984 में 7 जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत अधिसूचित किया। मध्यप्रदेश सरकार ने 26 जून 2011 को विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग का प्रथम रूप से गठन का निर्णय लिया। दिस बर 2011 में इन वर्गों के कल्याण के लिए संचालनालय की स्थापना कर अमले की व्यवस्था की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें