- कलेक्टर ने दिए तीन विभागों को आपसी समांजस्य से कार्य करने के निर्देश
भोपाल।
महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की अधिकतर योजनाएं एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। इसलिए तीनों विभाग आपस में तालमेल बिठाकर काम करें। इससे अच्छे परिणाम सामने आएंगे और जनता को भी इसका लाभ मिलेगा। विभागीय अधिकारी निरीक्षण पर अकेले नहीं जाएंगे, इसके लिए संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण किया जाए ताकि मौके पर ही समस्याओं का निराकरण हो सके। यह निर्देश कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तीनों विभागों की आयोजित बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत मु य कायर्पालन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर आरएस परिहार मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे, जिला महिला बाल विकास अधिकारी नकी जहां कुरैशी और जिला शिक्षा अधिकारी सीएम उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में श्री वरवड़े ने निर्देश दिए कि भविष्य में यह तीनों विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाएं। यह भी सुनिश्चित करें कि जहां तक संभव हो तीनों विभागों के अधिकारी एक साथ दौरा करें। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में इसके अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आने वाली समस्याओं को मौके पर ही हल किया जा सकेगा। यहीं नहीं तीनों विभाग ज्वाइंट रिव्यू करें और जो कामन प्वाइंट हैं उनकी अवश्य चर्चा करें।
कॉमन ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाएं
श्री वरवड़े ने तीनों विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए तीनों विभाग आपस में कामन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करें। इससे एक दूसरे की योजनाओं की जानकारी हासिल हो सकेगी। उन्होंने कहा कि विभागों के अधिकारी एक दूसरे के कार्यालय में नहीं जाते हैं, यह एक कमी है इसे दूर करना चाहिए। तीनों विभागों के अधिकारी यह तय कर लें कि वह एक दूसरे के विभाग में जाकर बैंठे और योजनाओं के अच्छे क्रियान्वयन के लिए चर्चा करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें