आज शहर में चलेगी गांधीगिरी
-गांधी भवन में जनता और समर्थकों को करेंगे संबोधित
-5 बजे से प्रभावित रहेगा पॉलीटेक्निक चौराहे पर यातायात
भोपाल।
प्रसिद्ध गांधीवादी और समाज सेवक किसन बाबूराव हजारे (अन्ना) गुरुवार को शहर में रहेंगे। पहला स्वागत मंडीदीप में होगा। शहर के अन्य चौक-चौराहों पर स्वागत सत्कार के बाद वे शाम 4 बजे गांधी भवन पहुंचेंगे।
यह वह 5 से जनता और आंदोलन से जुड़े उनके समर्थकों को संबोधित करेंगे। इस दौरान करीब 25 हजार से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद आयोजक संस्था जनतंत्र यात्रा स्वागत समिति ने जताई है। समिति के सचिव अजय गोड़ ने बताया, गांधी भवन पहुंचने से पहले अन्ना का स्वागत 11 बजे मंडीदीप के एचईजी चौराहे के पास होगा। मंडीदीप के इसी रास्ते मिसरोद से होते हुए अन्ना राजधानी आएंगे। इसके बाद 11.20 पर बागमुगालिया स्वागत होगा। 11.45 पर कस्तूरबा नगर चौराहे पर कस्तूरबा विकास समिति के लोग पुष्प-मालाएं उन्हें पहनाएंगे। इसके कुछ अंतराल पर एमपी नगर में अरुषि संस्था के विकलांग बच्चों से मुलाकात करेंगे। बोर्ड आॅफिस चौराहे पर स्वागत होगा और वे सीधे पॉलिटेक्निक स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे। विश्राम व भोजन के बाद 4 बजे गांधी भवन जाएंगे। यहां सबसे पहले पत्रकारों को अन्ना संबोधित करेंगे। एक घंटे चलने वाली पे्रसवार्ता के बाद वह करीब 5 बजे से गांधी भवन परिसर में जुटने वाले लोगों को संबोधित करेंगे। अजय गोड़ ने बताया कि अब तक रीवा से मिली जानकारी के अनुसार 25 से 30 हजार समर्थक यहां एकत्र होंगे। उल्लेखनीय है कि शहर में अन्ना के कार्यक्रम को जनतंत्र यात्रा स्वागत समिति देख रही है।
-खाएंगे इडली और सांभर
जनतंत्र यात्रा के साथ राजधानी में आ रहे अन्ना को नाश्ते में इडली और नारियल की चटनी परोसी जाएगी। वहीं दोपहर के खाने में जीरा की बघार के साथ अरहर की दाल, कोई एक हरी सब्जी,तवा वाली रोटी,प्लेन चावल और दही एवं सलाद परोसा जाएगा। चटनी और खाने में मिर्च का बिल्कुल भी इस्तेमाल न किए जाने की विशेष हिदायत दी गई है।
यात्रा के स्थानीय संयोजकों ने अन्ना का नाश्ता और खाना बनाने वालों को पूरी सावधानी बरतने को कह दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें