-निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश
भोपाल।
जिले के दो मतदान केंद्रों पर 5 दिसंबर को दोबारा मतदान होगा। पुर्नमदान के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार शाम को जारी किए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवड़े ने बताया, जिले की विधानसभा क्रमांक-152 भोपाल दक्षिण पश्चिम के पोलिंग बूथ क्रमांक-61 और 153-भोपाल मध्य के मतदान केन्द्र 93 पर 5 दिसम्बर को पुर्नमतदान होगा। श्री वरवड़े ने बताया, यह निर्णय आयोग ने मंगलवार को शाम को लिया। इन केंद्रों पर पुर्नमतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के दौरान यहां केवल मतदाता ही रहेंगे। कलेक्टर श्री वरवड़े ने बताया, निर्वाचन आयोग के इस संबंध में निर्देश साफ दिए हैं। यहां पुलिस बल सघन चैकिंग में जुटा रहेगा। इस पोलिंग बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसमें सीआरपीएफ, आरपीएफ और सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान तैनात किए जाएंगे।
-मुनादी से देंगे जानकारी
कलेक्टर श्री वरवड़े ने बताया मतदाताओं को पुर्नमतदान की जानकारी लाउड स्पीकर से मुनादी के जरिए दी जाएगी। 4 दिसंबर को इस क्षेत्र में मुनादी की जाएगी। वहीं इन क्षेत्र के अभ्यथियों को भी सूचित किया गया है।
-यहां होगा मतदान
विधानसभा क्षेत्र पोलिंग बूथ
भोपाल दक्षिण-पश्चिम केंद्र-61 शासकीय गांधी बाल मंदिर माध्यमिक शाला, 228 क्वॉटर
बूथ-2 वार्ड-26 बुद्ध प्रतिमा के सामने नेहरू कालोनी लुम्बिनी परिसर
भोपाल मध्य केंद्र-93 सेंट फ्रासिंस स्कूल, जहांगीराबाद
बूथ-6 रवींद्र टैगोर वार्ड-36 आबिद अली गली नंबर एक और दो
-वर्जन
इन क्षेत्रों प्रत्याशियों ने शिकायत की थी। वहीं मतदान में गड़बड़ियों को लेकर भी बातें सामने आ रहीं थीं, जिससे भारत निर्वाचन आयोग को अवगत कराया गया था। इसके बाद आयोग ने पुर्नमतदान कराने के यह निर्देश दिए।
जयदीप गोविंद, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग
भोपाल।
जिले के दो मतदान केंद्रों पर 5 दिसंबर को दोबारा मतदान होगा। पुर्नमदान के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार शाम को जारी किए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवड़े ने बताया, जिले की विधानसभा क्रमांक-152 भोपाल दक्षिण पश्चिम के पोलिंग बूथ क्रमांक-61 और 153-भोपाल मध्य के मतदान केन्द्र 93 पर 5 दिसम्बर को पुर्नमतदान होगा। श्री वरवड़े ने बताया, यह निर्णय आयोग ने मंगलवार को शाम को लिया। इन केंद्रों पर पुर्नमतदान सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के दौरान यहां केवल मतदाता ही रहेंगे। कलेक्टर श्री वरवड़े ने बताया, निर्वाचन आयोग के इस संबंध में निर्देश साफ दिए हैं। यहां पुलिस बल सघन चैकिंग में जुटा रहेगा। इस पोलिंग बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसमें सीआरपीएफ, आरपीएफ और सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान तैनात किए जाएंगे।
-मुनादी से देंगे जानकारी
कलेक्टर श्री वरवड़े ने बताया मतदाताओं को पुर्नमतदान की जानकारी लाउड स्पीकर से मुनादी के जरिए दी जाएगी। 4 दिसंबर को इस क्षेत्र में मुनादी की जाएगी। वहीं इन क्षेत्र के अभ्यथियों को भी सूचित किया गया है।
-यहां होगा मतदान
विधानसभा क्षेत्र पोलिंग बूथ
भोपाल दक्षिण-पश्चिम केंद्र-61 शासकीय गांधी बाल मंदिर माध्यमिक शाला, 228 क्वॉटर
बूथ-2 वार्ड-26 बुद्ध प्रतिमा के सामने नेहरू कालोनी लुम्बिनी परिसर
भोपाल मध्य केंद्र-93 सेंट फ्रासिंस स्कूल, जहांगीराबाद
बूथ-6 रवींद्र टैगोर वार्ड-36 आबिद अली गली नंबर एक और दो
-वर्जन
इन क्षेत्रों प्रत्याशियों ने शिकायत की थी। वहीं मतदान में गड़बड़ियों को लेकर भी बातें सामने आ रहीं थीं, जिससे भारत निर्वाचन आयोग को अवगत कराया गया था। इसके बाद आयोग ने पुर्नमतदान कराने के यह निर्देश दिए।
जयदीप गोविंद, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें