शुक्रवार, 10 जनवरी 2014

सपा-बसपा के प्रत्याशियों ने नहीं दिया खर्च का ब्यौरा , भोपाल

विधानसभा चुनाव में जिले की सात सीटों से मैदान में 67 प्रत्याशियों में से सपा-बसपा, गोडवाना गंणतंत्र पार्टी सहित पांच ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने चुनावी ब्यौरा नहीं दिया है। यह पांच अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हैं। 
उपजिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह ने बताया, भोपाल उत्तर से सपा प्रत्याशी आरिफ अली व गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से सपा की ही गुलाब यादव ने चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं है। हुजूर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में तीन प्रत्याशी अनिल पांडे (बसपा), सुरेश महावीर(गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) और यशवंत मीणा(निदर्लीय) ने चुनाव खर्च की जानकारी नहीं दी है। इन सभी प्रत्याशियों को 7 जनवरी से पहले जानकारी जमा करने के लिए नोटिस भी दिए जा चुके थे। खर्च का यह ब्यौरा मुख्य निर्वाचन आयोग व भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जा रहा है। 

-62 ने जमा किया हिसाब 
67 में से 62 प्रत्याशियों के जमा हो चुके, हिसाब की समीक्षा गुरूवार को पूर्ण कर ली गई। व्यय प्रेक्षकों ने सभी के खर्चे को व्यय निगरानी समिति के लारा तैयार किए गए ब्यौर से मिलान किया और जो राशि प्रत्याशियों ने अपने खर्चे में नहीं जोड़ी थी,  उन्हें अपने रजिस्टर में दर्ज व्यय के आधार पर जोड़ दिया गया। अब फायनल हो चुकी सभी प्रत्याशियों के व्यय की जानकारी की रिपोर्ट गुरूवार देर शाम को मु य निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है।

-दिए थे नोटिस 
व्यय का ब्यौरा देने के लिए निर्धारित समयसीमा आठ जनवरी तय थी, लेकिन समयसीमा पूर्ण होने के बाद ही जानकारी मु य निर्वाचन आयोग को नहीं भेजी गई थी। इसके चलते मु य निर्वाचन आयोग ने जिले निर्वाचन आयोग को नोटिस भेज दिया। इसमें उन्होंने प्रत्याशियों के व्यय की जानकारी के अतिरिक्त एनेक्जर 15 व उनका शपथ पत्र भी मांगा है, जो स्केन कर पहुंचाने का काम शुक्रवार देर रात तक जारी था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें