बुधवार, 8 जनवरी 2014

ग्रामवासियों ने खोला मोर्चा , भोपाल

ग्राम पंचायत मूदला के पटवारी और पंचायत सचिव की कारगुजारियों से परेशान सरपंच और ग्रामवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मंगलवार को एडीएम बीएस जामोद ने मुलाकात कर पटवारी दिनकर चतुर्वेदी व पंचायत सचिव अनार सिंह वर्मा को हटाने की मांग की। सरपंच नवर्दा प्रसाद जाटव एडीएम श्री जामोद को बताया कि पटवारी व सचिव बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं। पटवारी ने तो हर काम के लिए राशि तय कर रखी है। बही बनवाना हो तो 10 हजार रुपए, बंटवारा होना है तो 50 हजार रुपए, पट्टे चाहिए तो 5000 रुपए तथा नक्शा बनवाना हो तो 200 रुपए खुलेआम वसूलता है। जो यह राशि नहीं देते वह उनका काम अटका रहता है। यही स्थिति सचिव की है, जब सरपंच बैठक लेते हैं तो सचिव कभी भी उपस्थित नहीं होता है। रही बात विकास कार्य की तो सचिव कोई भी कार्य बिना पैसों के नहीं करता। सरपंच ने बताया कि इस शिकायत के संबंध में हुजूर विधायक के नाम का एक शिकायती आवेदन भी श्री जामोद को सौंपा गया। इधर एडीएम श्री जामोद ने सरपंच व किसानों को इस मामले की जांच का आश्वासन दे दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें