बुधवार, 8 जनवरी 2014

कलेक्टर जनसुनवाई: हम्माली नहीं दे रहे दांगी

-2 लाख रुपए बनती है मजदूरी 
भोपाल। 
कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में सोहाया सोसायटी तहसील बैरसिया का मामला आया। कुछ हम्मालों ने आरोप लगाया कि 22 मार्च से 27 अप्रैल 2013 तक गेहूं की खरीदी के दौरान 24334 क्विंटल गेहूं तुलाई, भराई, छापा लगाई, थप्पी लगाई का काम हुआ। इसका 9.52 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 2 लाख 31 हजार 659 रुपए हम्माली बनी। लेकिन रघुवीर दांगी ने इस राशि में से 1.85 लाख रुपए अभी तक नहीं दिए हैं। सोसायटी के मैनेजर रघुवीर ने स्टॉक कम होने की बात कहकर राशि रोक रखी है। 
हम्मालों ने कहा, स्टॉक की पूरी जानकारी सोसायटी के धर्मपाल पासी, चंदन सिंह धाकड़ को है। मामला सुनते हुए डिप्टी कलेक्टर अविनाश तिवारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। सुनवाई में कुल 82 आवेदन आए। ग्राम पंचायत गढ़मुर्रा के सरपंच राजेश यादव ने शिकायत की कि ग्राम की शासकीय भूमि खसरा क्रमांक - 101,116,165, 234, 106, 114, 115, तथा 100 पर बाहरी व्यक्तियों लारा कब्जा कर लिया गया है। यह भूमियां चरोखर, शासकीय मरघट, आम रास्ता एवं कब्रिस्तान की है, जिन पर पसरे अतिक्रमण को हटाने की कायर्वाही की जाए। इधर टीलाजमालपुरा निवासी दिनेश कुमार कैथेले ने अपने शिकायती आवेदन में सरकारी खेल के मैदान पर राजस्व विभाग लारा पट्टे बांटे जाने की शिकायत की। वे बोले, राजस्व विभाग खेल मैदान पर ही क्यों लोगों को बसाना चाहते हैं? 

-2 लाख रुपए लाना 
कैंची छोला निवासी मोना गुप्ता ने अपने पति रामस्वरूप गुप्ता, ससुर रमेश गुप्ता, सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर 2 लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप लगाया है। मोना गुप्ता ने अपने शिकायती आवेदन में कहा है कि ससुराल वाले कहते हैं कि 2लाख रुपए बिना घर मत आना, यदि बिना पैसे के आई तो घर में नहीं घुसने देंगे। मोना ने बताया कि इस संबंध में छोला थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस ने भी अब तक कोई कायर्वाही नहीं की है। डिप्टी कलेक्टर श्री तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी भोपाल की ओर आवेदन को भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें