मंगलवार, 9 जुलाई 2013

36 दुकानों में मना अन्न उत्सव , भोपाल

हुजूर व बैरसिया की 36 राशन दुकानों में अन्न उत्सव मंगलवार को मनाया गया।  तहसील हुजूर में 228 एपीएल, 1112 बीपीएल एवं 313 अन्त्योदय तथा बैरसिया में 540 बीपीएल, 212 अन्त्योदय कुल 2405 हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया। 
राशन वितरण नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। 
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एचएस परमार ने बताया, अन्य कारणों से कुछ दुकानें पर 7 जुलाई को राशन नहीं बंट सका था, उन दुकानों पर अन्न उत्सव मंगलवार को मनाया गया है। जो काडर्धारक अन्न उत्सव के दिन राशन नहीं ले सके हैं, वह अन्य दिनों में राशन, शासकी उचित मूल्य की राशन दुकान से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो सीधे नोडल अधिकारी या खाद्य निरीक्षक से संपर्क करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें