मंगलवार, 9 जुलाई 2013

बैरसिया सीट जीतने कांग्रेस संकल्पित

पीसीसी में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक
ोपाल। आगामी विधानस ाा चुनाव-2013 में जिले की (आरक्षित) बैरसिया सीट पर विजय के लिए कांग्रेस ने अ ाी से कमर कस ली है। इस संबंध में पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की लगातार बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैरसिया क्षेत्र और ग्रामीण कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अजा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह चौधरी ने की। उन्होंने ग्रामीण जिला कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये कि इस सीट पर पार्टी का परचम फहराने के लिए अ ाी से दृढ़ संकल्प के साथ रणनीति बनानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ााजपा सरकार की अजा विरोधी नीतियों, झूठे वादों और दावों के अलावा दलित वर्ग पर बढ़ते अत्याचारों से आम जनता को अवगत कराने प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता गांव-गांव, नगर-नगर में स्थानीय आधार पर बैठकें लेकर लोगों को जागरूक बनाएंगे। इस अवसर पर युवा नेता वीरसिंह सिलावट ने बताया कि आगामी विधानस ाा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में 25 जुलाई को बैरसिया में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का  विशाल स मेलन ाी आयोजित किया जाएगा। इस स मेलन में स्थानीय नेताओं के अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल ाूरिया, प्रदेश महामंत्री गोविंद गोयल, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ौया सहित अजय सिंह, प्र ाुराम चौधरी,रणवीरसिंह जाटव, तुलसीराम और बड़ी सं या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में बीडी कोठिया, प्र ाुलाल अहिरवार, ांवरलाल जाटव, प्रहलादसिंह, हेमराज जाटव, संतोष सिलावट, अनो ाी अहिरवार, पानाबाई अटल और बड़ी सं या में पार्टी कार्यकर्ता मौजद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें